जलवायु भारत की परिवर्तन वाली हैं , यह मौसम हर महीने बाद बदलता रहता हैं गर्मी का मौसम भारत में सबसे ज्यादा समय रहता हैं और मौसम घरों में रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल जल्दी खराब होने वाले खाद्य पदार्थ को लंबे समय तक चलाने के लिए किया जाता है और भोजन और पेय पदार्थ इत्यादि को ठंडा करने के लिए किया जाता है। प्रत्येक व्यक्ति फ्रिज खरीदना चाहता है,जो सस्ती कीमत पर आकर्षक सुबिधाये प्रदान करें, क्यूकी यह लम्बे समय तक चलने वाला निवेश है,इसलिए इस पर शोध भी किया जाता है।
अस्पतालों में इसका इस्तेमाल दवाइयों को एक स्थिर तापमान पर रखने के लिए किया जाता है। कुछ दवाइयां एक स्थिर तापमान पर ही सही प्रकार से काम करती है इसीलिए उन्हें एक नियंत्रित तापमान की जरूरत होती है। तो इन दवाइयों को सही प्रकार से कार्य करते रहने के लिए रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी होता है।
लेबोरेटरी में इसका इस्तेमाल रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए किया जाता है कुछ केमिकल ऐसे होते हैं जो कि तापमान पर निर्भर करते हैं और प्रतिक्रिया करते हैं इसीलिए उन केमिकल को किसी शरीर तापमान पर रखकर उन्हें आपस में प्रतिक्रिया करने से बचाया जा सकता है।
इसके अलावा रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी कंपनियों में किया जाता है जहां पर बड़ी मात्रा में खाद्य भंडारण किया जाए या किसी उत्पाद को बनाया जाए और उसे संग्रह (Store) किया जाए ।
आधुनिक रेफ्रिजरेटर आमतौर पर एचएफसी-134 ए (1,1,1,2-टेट्राफ्लूरोएथेन) गैस भरी जाती है जिससे ओजोन परत पर भी कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता और यूरोप जैसे देशों में Freon की बजाए एचएफसी-134 ए गैस का इस्तेमाल बहुत ही असामान्य हो गया है।
आज मार्केट में हमें बहुत ही अलग-अलग प्रकार के फ्रिज देखने को मिलते हैं अगर हम सामान्य घरेलू फ्रिज की भी बात करें तो इसमें भी हमें अलग-अलग कंपनियों की अलग-अलग वैरायटी मिल जाती है. आज अगर आप अपने घर के लिए फ्रिज खरीदना चाहते हैं तो आप अपने बजट के अनुसार बहुत ही आसानी से खरीद खरीद सकते हैं क्योंकि एक सामान्य छोटा फ्रिज 7000 से 8000 रुपए में मिल जाता है और अगर आप इससे ज्यादा बढ़ा फ्रिज लेना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा फ्रिज 10000 से 15000 तक मिल जाएगा लेकिन अगर आपकी फैमिली ज्यादा बड़ी है और आप एक Premium फ्रिज लेना चाहते हैं तो आपको 25000 से 30000 तक भी अच्छा फ्रिज मिल सकता है।
आज इस पोस्ट में हमने आपको फ्रिज की गैस , रेफ्रिजरेटर का सिद्धांत , रेफ्रिजरेटर के तापमान , फ्रिज में कौनसी गैस होती है , रेफ्रीजिरेटर गैस नाम , फ्रिज में कौन सी गैस होती है , फ्रिज की कीमत , रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस होती है से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ रेफ्रिजरेटर (Top 10 Refrigerators in India )
भारत में बहुत से ब्रांड फ्रिज आज बना रहे है,लकिन हमें यह देखना होता है की हमें कितना बड़ा,किस ब्रांड का,कितने धन का,और कितनी बिजली की खपत वाला फ्रिज चाहिए? आपके पास फ्रिज रखने की जगहे कितनी है ?और फ्रिज की गुणबत्ता कितनी है? यह कार्यो का असंख्य तरीके से प्रदर्शन करता है,यह हमारे जीवन को आरामदायक बनाने की दिशा में बड़ा योगदान देता है आजकल फ्रिज में एक- दो या तीन दरवाज़े लगे होते है अब हम आपको भारत में नवीनतम तकनीकों से युक्त दस बिभिन्न फ्रिज के बारे में बताएँगे।
1. एलजी 190 एल 3 स्टार डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर
(LG 190 L 3 Star Direct Cool Single Door Refrigerator)
एल जी कंपनी का यह फ्रिज उत्पाद है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट हैं ये इसकी क्षमता 190 लीटर है,इसकी ऊर्जा रेटिंग 3 स्टार है ब्यूरो ऑफ़ एनर्जी एफीशिएंसी (बी ई ई)के अनुसार इससे 2020 में भी एक पॉइंट रेटिंग दी हुई है इसमें बहुत अच्छी गुणबत्ता का इनवर्टर कम्प्रेस्सर लगा है।
इसपर कंपनी 10 साल की वारंटी देती हैं और इसके उत्पाद एक वर्ष और कम्प्रेस्सर भी हैै। इसमें बिजली कि खपत भी भी नहीं होती हैं ये आपका बिजली के बिल को भी नहीं बढ़ाता।एलजी ने रेफ्रिजरेटर सेगमेंट में भी अपनी स्थिति मजबूत की है और आप एलजी के 190 लीटर कैपासिटी वाले इस फ्रिज को 15,500 रुपये में खरीद सकते हैं। 4 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले इस फ्रिज में Direct-cool refrigerator, Smart inverter compressor समेत कई खूबियां हैं और इसपर एक साल की प्रोडक्ट वॉरंटी के साथ ही 10 साल की कंप्रेसर वॉरंटी भी है।
2. सैमसंग 244L 3 स्टार इन्वर्टर फ्रॉस्ट फ्री डबल दरवाजा फ्रिज
( Samsung 244L 3 Star Inverter Frost Free Double Door Refrigerator )
भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और नंबर 1 रेफ्रिजरेटर ब्रांड सैमसंग (Samsung) ने आज डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर्स में बड़े बदलाव की घोषणा की है। सैमसंग Digi-Touch CoolTM 5 इन 1 सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर्स की नई रेंज लेकर आई है। नए रेफ्रिजरेटर एडवांस्ड डिजिटल टच टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जिससे ग्राहक फ्रिज खोले बिना बाहर से ही एक सिंगल टच से ही अपने रेफ्रिजरेटर की सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं।
इसके अलावा, सैमसंग अपनी 2021 लाइन-अप के तहत अपने बेहद पॉप्युलर कर्ड मैस्ट्रो (Curd Maestro) फीचर को पूरी रेंज में ला रही है। इस रेंज में एंट्री लेवल डायरेक्ट कूल रेंज के साथ फ्रॉस्ट फ्री और साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर्स शामिल हैं। भारतीय बाजार में सैमसंग कंपनी का काफी चलन हैं । जो हर तरह के घर में उपयोग किया जाता हैं । इससे लोग बहुत परेशान होते हैै । कंपनी इससे लोगो के भरोसे पर खड़ा रहने के लिए अपने हर पूरे कोसिस को निभाती हैं।
सैमसंग कंपनी का यह फ्रिज भारतीय बाजार में काफी चलन में है । छोटे परिवार के लोग इसे बहुत पसंद करते है इसलिए भारतीय बाजार में अच्छी तकनीक वाले फ्रिज में इसका बहुत ऊचा नाम है और यह बिकता भी बहुत है । कंपनी ने इस फ्रिज को तीन स्टार दिए है,इस फ्रिज में दो दरवाज़े लगे है एक ऊपर के हिस्से में फ्रीजर को बंद करने के लिए और दूसरा बड़ा दरबाज़ा निचले हिस्से के लिए जहा आप सामान रखते है इसे रेफ्रीजिरेटर कहते है।
इसमें बर्फ जल्दी जमती है और अगर ज्यादा बर्फ जम जाए तो स्वयं ही पिघल जाती है फ्रिज की क्षमता 244 लीटर है लम्बाई में यह बड़ा फ्रिज है जगहे कम घेरता है। इसे इन्वर्टर पर चला सकते है कंपनी इस उत्पाद पर एक साल की और कम्प्रेस्सर पर दस साल की वारंटी देती है। यह फ्रिज आवाज़ नहीं करता है इसमें डिजिटल इन्वर्टर कम्प्रेसर लगा हुआ है।
3. एलजी 260 एल 3 स्टार डबल डोर रेफ्रिजरेटर
( LG 260 L 3 Star Double Door Refrigerator )
यह LG Company का रेफ्रिजरेटर है, जो कि 260 Liter की Capacity के साथ में आता है। Frost-Free Double-Door के साथ में आने वाले इस Fridge में आपको Shiny Steel Material मिल जाता है।
अगर बात करें इस फ्रिज पर मिलने वाली Warranty की तो आपको बता दे कि LG के इस Fridge में आपको एक साल की Product Warranty मिलती है तथा यह 10 साल के Compressor Warranty के साथ में आता है।
इस फ्रिज ने भी खूब वाहवाही बटोरी है भारतीय बाजार में एल जी कंपनी के कंपनी के फ्रिज को खूब पसंद करते है। 260 लीटर की क्षमता वाला है यह फ्रिज ,इसे तीन स्टार अपनी गुणवत्ता के कारण मिले है,एल जी कंपनी के फ्रिज में दो दरवाज़े लगे है। एक फ्रीज़र का दरवाज़ा और दूसरा रेफ्रीजिरेटर का दरवाज़ा,जहा हम दूध- दही,फल – सब्जी और अन्य सामान रखते है।
पानी को ठंडा करने की क्षमता बहुत अच्छी होती है एल जी के फ्रिज में , बहुत उपयोगी है यह उत्पाद छोटे परिवारों के लिए एल जी कंपनी उपभोग्ताओ को इस फ्रिज की एक साल वारंटी और इसके कंप्रेसर की दस साल की वारंटी देती है यह कम ऊर्जा लेने वाला फ्रिज है। इसमें 100 से 310 वॉट का स्टेपलाइज़र लगा है।
यह आद्रता को नियंत्रित रखता है,जिससे इसमें रखा सामान ताज़ा रहता है इसमें छोटी- छोटी रेक लगी है,जिसमे आप बहुत सारा सामान रख सकते है वर्फ ज़माने की लिए ट्रे है और दूसरे सामान रखने की लिए छोटी -बड़ी टोकरी है कुल 14 ट्रे इसमें लगी हुई है अगर गलती से फ्रिज खुला रह जाता है तो इसमें अलार्म बज जाता है,अगर आपके बजट में यह आता है तो आप इसे घर लाने में जरा भी संकोच नहीं करेंगे।
4. व्हर्लपूल 190 एल 3 स्टार सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर
( Whirlpool 190 L 3 Star Single Door Refrigerator)
भारतीय बाज़ार में वर्लपूल कंपनी के सभी उत्पाद बहुत ज्यादा मात्रा में बिकते है। यह कंपनी सभी तरह के बिजली के उपकरण बनाती है,इसके फ्रिज भारत के लोग बहुत खरीदते है क्यूकी यह अच्छे – सस्ते और टिकाऊ होते है। इनमें आपको अलग-अलग साइज के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले रेफ्रिजरेटर मिल रहे हैं। इनमें आपको स्मार्ट इनवर्टर कंप्रेशर, ऑटो डिफ्रास्ट टेक्नोलॉजी, 3 से 5 स्टार तक की एनर्जी रेटिंग और खूबसूरत कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। ये Refrigerators अभी ऑफ सीजन के दौरान आप को किफायती दाम पर भी मिल जाएंगे। वर्लपूल का यह रेफ्रिजरेटर एक दरवाज़े वाला है यह फ्रिज बहुत सारे गुणों और योग्यता से भरपूर है,यह छोटे परिवारों के लिए सुयोग्य है इसको कम जगह में रखा जा सकता है।
यहां पर हम स्मॉल फैमिली से लेकर लार्ज फैमिली तक के लिए 200 लीटर से लेकर 500 लीटर तक के Whirlpool Refrigerator लेकर आए हैं। इस फ्रिज में 190 लीटर की क्षमता है 203 वॉट बिजली यह उपयोग करता है,कंपनी ने इसे तीन स्टार रेटिंग दी है । इसका फ्रीजर कुछ छोटा है लकिन इसमें वर्फ बहुत जल्दी जमती है,फल -सब्जी,अंडा और मीट रखने के लिए विभन्न प्रकार की टोकरियाँ है,फ्रिज के दरवाज़े में छोटी-बड़ी अल्मारिया है जिसमे आप दूध -पानी व् अन्य अपनी जरुरत के अनुसार सामान रख सकते है।
क्रिस्टल ब्लैक कलर का काफी ज्यादा शानदार Whirlpool Frost-Free Refrigerator है। इसकी कैपेसिटी 292 लीटर की है। यह रेफ्रीजरेटर डिप फ्रीज और चिलिंग जेल टेक्नॉलॉजी के साथ आता है। फ्रीजर में मौजूद जेल पॉवरकट के दौरान भी कूलिंग देता है।
इसमें आपकी सब्जियां 12 दिन तक फ्रेश रह सकती हैं। इसमें आपको माइक्रोब्लॉक टेक्नॉलजी मिलती है, जो 99% तक बैक्टीरिया को मार देती है। वर्लपूल कंपनी इस फ्रिज की वारंटी एक साल की और इसके कंप्रेसर की वारंटी दस साल की देती है,शीतलता की क्षमता,और सामान को तरोताज़ा रखने की क्षमता उच्च गुणबत्ता वाली है। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी रंग चुन सकते है,इसकी बाहरी बनाबट बहुत ही आकर्षक है इसको बनाने में इस्पात का प्रयोग किया गया है कुल मिलाकर यह फ्रिज आपकी सभी जरुरतो को पूरा करता है।
5. गोदरेज 190 एल 3 स्टार (2019) डायरेक्ट-कूल सिंगल-डोर फ्रिज
( Godrej 190 L 3 Star ( 2019 ) Direct-Cool Single Door Refrigerator )
गोदरेज किफायती और टिकाऊ रेफ्रिजरेटर बनाने के लिए जाना जाता है। गोदरेज का आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करके किफायती दामों पर उपलब्ध कराता है, जो अपने ब्रांड वैल्यू में काफी योगदान दिया है। गोदरेज़ कंपनी भारत की स्वदेसी कंपनी है यह कंपनी बिजली के उपकरण बनाती हैजो भारत के सभी घरो में उपयोग होते है गोदरेज़ कंपनी हमें वो सभी उपकरण उपलब्ध कराती है जिससे हमारा जीवन बहुत सरल और आसान हो जाता है। यह कंपनी भारत के हर गरीब,मध्यम और अमीर परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर उत्पाद की संरचना करती है,इसलिए इसके उत्पादो के मूल्य भी भारत की जनता के अनुरूप होते है।
दो दरवाजे गोदरेज आरटी इऑन 260 पी में 260 लीटर की क्षमता है, इसमें फ्रॉस्ट फ्री टेक्नोलॉजी, एक टॉप फ्रीजर, 2.5 लीटर बोतल शेल्फ और चाइल्ड लॉक है, जिससे यह एक लोकप्रिय मॉडल बन गया है। यह एक 3-स्टार रेटिंग है और इसकी कीमत 21000 रुपये है। यह एक साल में 210 किलोवॉट बिजली की खपत करता है,कंपनी ने इसको तीन स्टार दिए है इसमें सामान रखने की जगह काफी बड़ी है। इसके फ्रीजर की क्षमता 27 .2 लीटर है यह स्टेपलाइज़र से या बिना स्टेपलाइज़र के भी चल सकता है यह 230 वाल्ट की बिजली की खपत करता है। यह नीले रंग में बनाया गया है।
यह गोदरेज रेफ्रिजरेटर कई रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध है। यदि फ्रिज खरीदने के दौरान कीमत एक महत्वपूर्ण मापदंड है, तो गोदरेज 185 सीहेच सिंगल डोर वाला 185 लीटर क्षमता वाला रेफ्रिजरेटर, डायरेक्ट कूल तकनीक और 5 सितारा रेटिंग, जिसका अर्थ है कि इसे कम पावर का उपयोग करने में हाई रेटिंग दिया गया है, यह एक अच्छा विकल्प है। इस गोदरेज रेफ्रिजरेटर की प्राइसलिस्ट के साथ, इसको बनाने में इस्पात का प्रयोग किया गया है, व् एल ई डी बिजली लगाई गई है। फ्रिज का दरवाज़ा खोलते ही लाइट जल जाती है ।
फ्रिज के साथ वर्फ की ट्रे, सामान रखने के लिए छोटी-बड़ी टोकरी आदि सामान मिलता है इसमें रखा खाने का सामान ताज़ा रहता है। गोदरेज़ कंपनी अपने इस रेफ्रिजरेटर की एक साल की और इसके कंप्रेसर की दस साल की वारंटी देती है। आप भारत में गोदरेज फ्रिज के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों को तुरंत पा सकते हैं। आप इस प्राइसलिस्ट का इस्तेमाल कीमतों और सुविधाओं की तुलना करने के लिए भी कर सकते हैं, यह निर्धारित करने के लिए कि आपकी रसोई की आवश्यकताओं के लिए कौन से मॉडल सबसे अच्छा काम करता है। रेफ्रिजरेटर की कीमतों को प्रति दिन अपडेट किया जाता है और यह 16 दिसंबर 2017 को संशोधित किया गया था।
6. हायर 320 एल 3 स्टार डबल डोर रेफ्रिजरेटर
( Haier 320 L 3 Star Double Door Refrigerator )
हैएर कंपनी नवीन तकनीकी उत्पाद एवम घरेलु उपकरण बनाती है,हैएर ग्रुप कारपोरेशन 1984 में स्थापित किया गया था,यह एक चाइनीस ब्रांड है। इस फ्रिज में 360 डिग्री तक ठंडा करने की क्षमता की तकनीक है यह एक घंटे में वर्फ ज़माने की क्षमता रखता है भारत में बड़े परिवारों के लिए यह फ्रिज बहुत उपयोगी है । इस फ्रिज के अंदर कड़े काँच की अल्मारिय होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता Haier ने बिग बॉटम माउंटेड रेफ्रीजरेटर्स 3 से 4 स्टार वाले 17 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। कंपनी की बिग बॉटम माउंटेड रेफ्रिजरेटर (BMR) सीरीज को ऑल न्यू मैजिक कन्वर्टिवल फीचर के साथ पेश किया गया है। यह तापमान को +9⁰C से -24⁰Cके बीच नियंत्रित करने की अनुमति देता है।
यह स्टेपलाइज़र से या बिना स्टेपलाइज़र के भी चल सकता है। बिजली के उतार-चढ़ाव के बाबजूद भी काम करता है फ्रिज के अंदर ऐल- ई-डी लाइट लगी है जिससे पूरे फ्रिज में रोशनी रहती है। यह 320 लीटर की क्षमता वाला सिल्वर रंग का फ्रिज है,कंपनी ने इसकी ऊर्जा क्षमता के अनुसार तीन स्टार दिए है इसमें दो दरवाज़े है एक ऊपरी हिस्से के फ्रीज़र का और दूसरा निचले हिस्से के रेफ्रीजिरेटर का। यह तापमान अलग-अलग वस्तुओं के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकेगा। अब यह तो हम सभी जानते हैं अलग-अलग खाद्य पदार्थों के लिए फ्रिज में भी तापमान अलग-अलग ही चाहिए होता है।
कहा जाता है कि हर पदार्थ को एक ही तापमान पर नहीं रखा जा सकता है। अगर किसी खाद्य पदार्थ के सही तापमान में एक या दो डिग्री भी ऊपर नीचे हो जाए तो उससे पदार्थ का स्वाद बदल जाता है। ऐसे में यह फ्रिज यूजर्स के लिए बेहद कामगर साबित हो सकता है।
7. बीपीएल 564 एल फ्रॉस्ट फ्री साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर
( BPL 564 L Frost Free Side-by-Side Refrigerator)
एक मॉडर्न रसोई में एक अच्छे और बेहतरीन फीचर्स से लैस रेफ्रीजिरेटर का होना जरुरी है, इसे इस रसोई के लिए एक जरुरी एप्लायंस भी कह सकते हैं। बाजार में आजकल कई प्रकार के रेफ्रीजिरेटर जैसे सिंगल डोर/डबल डोर/साइड बाय साइड/मिनी-रेफ्रीजिरेटर आदि उपलब्ध हैं।बी पी ऐल कंपनी का यह फ्रिज बड़े परिवारों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जहा परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक होती है वहाँ यह फ्रिज बहुत उपयोगी है,इस फ्रिज का नंबर BRS 564 H है,यह बी पी एल 564 लीटर का साइड बाई साइड रेफ्रीजिरेटर है। फ्रिज के बाहर ठंडा पानी निकालने की लिए एक डिजिटल बटन और वाटर डिस्पेंसर लगा है इस बटन को दबाते ही बिना फ्रिज खोले ठंडा पानी बाहर आ जाता है,यह 1 -1 यूनिट बिजली रोज़ उपयोग करता है। जिससे बिजली की बचत होती है।
बी पी ऐल कंपनी का यह फ्रिज बड़े परिवारों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जहा परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक होती है वहाँ यह फ्रिज बहुत उपयोगी है,इस फ्रिज का नंबर BRS 564 H है,यह बी पी एल 564 लीटर का साइड बाई साइड रेफ्रीजिरेटर है। फ्रिज के बाहर ठंडा पानी निकालने की लिए एक डिजिटल बटन और वाटर डिस्पेंसर लगा है इस बटन को दबाते ही बिना फ्रिज खोले ठंडा पानी बाहर आ जाता है,यह 1 -1 यूनिट बिजली रोज़ उपयोग करता है। जिससे बिजली की बचत होती है।
कंपनी फ्रीजर की एक साल की और रेफ्रीजिरेटर की पांच साल की वारंटी देती है। इसमें फ्रिज की अंदर से हवा निकलने के कई पॉइंट है। बी पी ऐल कंपनी के फ्रिज में वाई ओर फ्रीजर है ओर दाई ओर रेफ्रीजिरेटर लगा है पूरे फ्रिज में बहुत सारी अल्मारिया है जिसमे काफी सामान आ जाता है। शीतलन करने की क्षमता बहुत अच्छी है इसमें रखा कोई भी सामान खराब नही होता है। यह लम्बाई के आकार में बना फ्रिज है इसकी बनाबट सुन्दर है। यह स्टील ग्रे रंग में बना है, इसका एक दरवाज़ा वाई तरफ ओर एक दरवाज़ा दाई तरफ खुलता है।
हालाँकि Bpl के लेटेस्ट रेफ्रीजिरेटर कई प्रीमियम तकनीकी के साथ आते हैं। अगर आप एक नए Bpl रेफ्रीजिरेटर को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यहाँ एक लिस्ट दी गई है, जिसमें सभी लेटेस्ट Bpl फ़्रिज मॉडल को तो देख ही सकते हैं, साथ ही भारत में इनकी कीमत के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। हमने Bpl रेफ्रीजिरेटर्स की एक डिटेल्ड लिस्ट तैयार की है, जिन्हें अभी हाल ही में 2022 में बाजार में पेश किया गया है। इस लिस्ट में आप रेफ्रीजिरेटर की पूरी स्पेसिफ़िकेशन्स, स्पेक्स स्कोर और प्राइस लिस्ट को देख सकते हैं।
8. एलजी 687 एल साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर
( LG 687 L Side-by-Side Refrigerator)
एल जी कंपनी का यह फ्रिज बड़े परिवारों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जहाँ परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक होती है वहाँ यह फ्रिज बहुत उपयोगी है,इस फ्रिज का नंबर GC B 247 SLUV है,यह एल जी 687 लीटर का साइड बाई साइड रेफ्रीजिरेटर है। एक मॉडर्न रसोई में एक अच्छे और बेहतरीन फीचर्स से लैस रेफ्रीजिरेटर का होना जरुरी है, इसे इस रसोई के लिए एक जरुरी एप्लायंस भी कह सकते हैं। बाजार में आजकल कई प्रकार के रेफ्रीजिरेटर जैसे सिंगल डोर/डबल डोर/साइड बाय साइड/मिनी-रेफ्रीजिरेटर आदि उपलब्ध हैं। फ्रिज के बाहर डिजिटल बटन लगा है यह फ्रिज तापमान को नियंत्रित रखता है जिससे इसमें रखा खाने का सामान ख़राब नहीं होता है,यह कम बिजली का उपयोग करता है जिससे बिजली की बचत होती है।
कंपनी फ्रीजर की एक साल की और रेफ्रीजिरेटर की दस साल की वारंटी देती है। इसमें फ्रिज की अंदर से हवा निकलने के कई पॉइंट है। एल जी कंपनी के फ्रिज में वाई ओर फ्रीजर है ओर दाई ओर रेफ्रीजिरेटर लगा है पूरे फ्रिज में बहुत सारी अल्मारिया है जिसमे काफी सामान आ जाता है। शीतलन करने की क्षमता बहुत अच्छी है। इसमें रखा कोई भी सामान खराब नही होता है। यह लम्बाई के आकार में बना फ्रिज है ।इसकी बनाबट सुन्दर है यह प्लैटिनम सिल्वर रंग में बना है, इसका एक दरवाज़ा वाई तरफ ओर एक दरवाज़ा दाई तरफ खुलता है इसके अंदर एल ई डी बल्ब से रोशनी रहती है इसमें चाइल्ड लॉक की सुविधा है।
हालाँकि एलजी के लेटेस्ट रेफ्रीजिरेटर कई प्रीमियम तकनीकी के साथ आते हैं। अगर आप एक नए एलजी रेफ्रीजिरेटर को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो यहाँ एक लिस्ट दी गई है, जिसमें सभी लेटेस्ट एलजी फ़्रिज मॉडल को तो देख ही सकते हैं, साथ ही भारत में इनकी कीमत के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं। यह 230 वॉट बिजली की खपत करता है। इस फ्रिज की सफाई करना आसान काम है क्युकि इसकी यह अल्मारिया बाहर निकाल सकते है फ्रिज का वजन कुछ ज्यादा है दस घंटे तक बिना बिजली के भी यह सामान ठंडा रख सकता है,यह आवाज़ नही करता है। इसकी ऊचाई 178 सेंटीमीटर,चौड़ाई 90 ,और गहराई 74 सेंटीमीटर है उपयोगकर्ता को मैनुएल कार्ड और वारंटी कार्ड इसके साथ मिलता है। भारत के बाजार में यह फ्रिज खूब पसंद किया जाता है ।
9. हायर 52 एल 3 स्टार सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर
( Haier 52 L 3 Star Single Door Refrigerator)
होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता Haier ने बिग बॉटम माउंटेड रेफ्रीजरेटर्स 3 से 4 स्टार वाले 17 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। कंपनी की बिग बॉटम माउंटेड रेफ्रिजरेटर (BMR) सीरीज को ऑल न्यू मैजिक कन्वर्टिवल फीचर के साथ पेश किया गया है। यह तापमान को +9⁰C से -24⁰Cके बीच नियंत्रित करने की अनुमति देता है। हैएर कंपनी का आकार में यह सबसे छोटा फ्रिज है,यह 52 लीटर क्षमता का है। कंपनी ने इसे दो स्टार दिए है यह एक दरवाज़े वाला फ्रिज है। फ्रिज के अंदर एक अलमारी है और इसके दरवाज़े में दो अलमारी है। जिसमे खाने -पीने का सामान रख सकते है,इसके फ्रीज़र की क्षमता 6 लीटर है वर्फ ज़माने की ट्रे इसके साथ में मिलती है। हैएर कंपनी का आकार में यह सबसे छोटा फ्रिज है,यह 52 लीटर क्षमता का है। कंपनी ने इसे दो स्टार दिए है यह एक दरवाज़े वाला फ्रिज है।
फ्रिज के अंदर एक अलमारी है और इसके दरवाज़े में दो अलमारी है। जिसमे खाने -पीने का सामान रख सकते है,इसके फ्रीज़र की क्षमता 6 लीटर है वर्फ ज़माने की ट्रे इसके साथ में मिलती है। छोटा होने के कारण यह बहुत जल्दी और कम वोल्टेज में ठंडा हो जाता है। इसका मॉडल नंबर HR -62 VS है यह सिल्वर रंग में उपलब्ध है। हैएर कंपनी का यह फ्रिज बिना स्टेपलाइज़र के भी चल सकता है। यह छोटा होने के कारण जगह कम लेता है। यह फ्रिज अकेले रहने वाले के लिए बहुत अच्छा है,इसका मूल्य भी बहुत कम है। इसकी संरचना इस्पात से बनी है इसकी ऊर्जा क्षमता को बचाने के कारण कंपनी ने इसकी लम्बाई,चौड़ाई और ऊचाई कम ही रखी है। यह फ्रिज भारत के सभी राज्यों में बेचा जाता
यह तापमान अलग-अलग वस्तुओं के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकेगा। अब यह तो हम सभी जानते हैं अलग-अलग खाद्य पदार्थों के लिए फ्रिज में भी तापमान अलग-अलग ही चाहिए होता है। कहा जाता है कि हर पदार्थ को एक ही तापमान पर नहीं रखा जा सकता है। अगर किसी खाद्य पदार्थ के सही तापमान में एक या दो डिग्री भी ऊपर नीचे हो जाए तो उससे पदार्थ का स्वाद बदल जाता है। ऐसे में यह फ्रिज यूजर्स के लिए बेहद कामगर साबित हो सकता है।