जब बात Free Hosting की आती है तो उसमे सबसे ऊपर नाम 000webhost का आता है मगर यहां हर चीज़ की कीमत चुकानी पड़ती है अगर आप भी 000webhost का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको इसके नुकसान भी जान लेने चाहिए।
बहुत से ऐसे नए लोग है जो इसके बारे में पूरी तरह से नहीं जानते है और जाने-अनजाने में Free Hosting का इस्तेमाल करने लगते है लेकिन जैसा की मेने आपसे कहां यहां हर चीज़ की कीमत चुकानी पड़ती है।
ऐसे बहुत से Bloggers है जिन्होंने 000Webhost Review में इसके बहुत से फायदे बताये है मगर यहां आपको एक बात समझ लेनी चाहिए ज्यादातर Blogger सिर्फ अपने फायदे के लिए आपको ऐसा रिव्यु देते है ताकि आप उनके द्वारा किये गए Free Hosting Review द्वारा उस Free Hosting का इस्तेमाल करे और उनको इसका Commission मिल सके।
000webhost एक Free Hosting company है जो की Hostinger Hosting द्वारा संचालित की जाती है ये काफी पुरानी भी है
आज की इस Side effects in Hindi पोस्ट में हम जानेगे “000webhost Hosting के नुकसान“
000webhost Hosting के नुकसान
बहुत कम Disk Space
अगर आप 000webhost इस्तेमाल करने की सोच रहे है तो आप ये समझ ले की इसमें सिर्फ 300MB Free disk space दिया जाता है जो की किसी भी Hosting के लिए बहुत ही ज्यादा कम है। अगर आप Free Hosting लेकर blog बनाते हो तो जाहिर सी बात है आप WordPress पर ही बनाओगे लेकिन क्या आपने सोचा है सिर्फ WordPress install करने में ही आपकी 100MB तो ऐसे ही घिर जाएगी अब आप कुछ जरुरी Plugins भी install करोगे SEO वगैरह करने के लिए फिर Theme अलग से ऐसे करते-करते आदे से ज्यादा Space तो आपका ऐसे ही खत्म हो जायेगा और काम क्या खाक करोगे।
घटिया Support
दूसरा जो सबसे बड़ा नुकसान है फ्री वेब होस्ट का वो है इसका Support अगर आपके ब्लॉग या फिर जो भी आपने फ्री वेब होस्ट द्वारा बनाया है अगर उसमे कोई समस्या आ गई तो बस हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना पड़ेगा क्योंकि फ्री होस्टिंग में बहुत देर/दिन से response मिलता है और वो भी आपको एक बार में नहीं मिलेगा जब तक तो काम ही तमाम हो जायेगा।
कम Bandwidth
फ्री वेब होस्टिंग में आपको सिर्फ 3GB bandwidth मिलता है अगर आसान भाषा में समझे तो, “एक समय पर एक इंटरनेट कनेक्शन में कितना DATA Transfer होता है यही बैंडविड्थ का काम है और फ्री वेब होस्ट में ये बहुत कम मिलती है। फ्री वेब होस्ट में सिर्फ एक मिनिट में 2-3 लोग ही आपकी साइट पर आ सकते है अगर इससे ज्यादा हुए तो आपकी Site की स्पीड Slow हो जाएगी हो सकता है Down या Crack भी जाये।
Watermark
जब आप फ्री वेब होस्ट Use करते हो तो आपकी Site में “Free Hosting” लिखा हुआ दिखता है जिससे आपकी Site पर आने वाले Visitors को पता चल जाता है की ये फ्री का माल है और इससे professionality भी खत्म हो जाती है।
000webhost Hosting से सम्बंधित सावधानियां
अगर आप अपने काम के प्रति Serois है तो “Free Hosting” भूल कर भी इस्तेमाल ना करे।
आपके लिए: Hostinger Hosting के नुकसान