Betnovate cream के नुकसान | Betnovate cream Side effects in Hindi

क्या आप जानते है Betnovate cream एक तरह की दवाएं होती है जो Skin problems के लिए होती है बेटनोवेट क्रीम का तअल्लुक़ स्टेरॉयड नामक दवाओं के Group से होता है।

ज्यादातर बेटनोवेट की क्रीम्स का इस्तेमाल त्वचा में सूजन जलन लालामीपन खुजली दर्द वगैरह कम करने के लिए किया जाता है अगर हम थोड़ी Technical term में बात करे तो इन क्रीम्स का इस्तेमाल त्वचा में हुए एक्जिमा, सोरायसिस और डर्मेटाइटिस के प्रभाव को कम करने के लिए किया जाता है।

अब यहां आपको एक बात समझ लेनी चाहिए Betnovate की बहुत सी Cream बाजार में मिलती है जैसे Betnovate N cream, Betnovate C cream etc… हर क्रीम के अपने अलग नुकसान हो सकते है और यहां एक चीज़ और matter करती है की जो व्यक्ति Betnovate cream का उपयोग कर रहा है उसकी त्वचा में क्या समस्यां है और वो कब से Betnovate cream का इस्तेमाल कर रहा है।

Betnovate cream side effects इस बात पर भी निर्भर करते है की बेटनोवेट क्रीम्स किन चीजों से बनी है अगर बात करे इसकी ingredients की तो हर cream के ingredients अलग हो सकते है मगर ज्यादातर बेटनोवेट क्रीम्स में

  • सफ़ेद सॉफ्ट पैराफिन
  • लिक्विड पैराफिन
  • क्लोरोक्रिसोल
  • शुद्ध पानी
  • मोनोबेसिक सोडियम फास्फेट
  • सेटोमक्रोगोल 1000
  • और सेटोस्टेरिल अल्कोहल

का इस्तेमाल किया जाता है।

यहां हम आपको Betnovate cream के ऐसे Side effects बता रहे है जो बेटनोवेट क्रीम्स का उपयोग करने से हो सकते है।

बेटनोवेट क्रीम के नुकसान

  • त्वचा में चुभन होना
  • त्वचा का कसना
  • त्वचा की सूजन होना
  • त्वचा का पतला होना
  • हलके घाव होना
  • त्वचा का छिलना
  • आंखों में समस्यां होना
  • त्वचा का लाल होना
  • त्वचा पर दाने निकलना
  • रूखी त्वचा होना
  • और त्वचा गर्म होना

इसके अलावा भी बेटनोवेट के नुकसान हो सकते है अगर आपको इनमे से कोई भी side effect का लक्षण दिखे तो अपने डॉक्टर से सम्पर्क करे अगर वक़्त रहते इसके नुकसान पर इलाज नहीं हुआ तो हो सकता है मरज और बढ़ जाये।

बेटनोवेट क्रीम से सम्बंधित सावधानियां

बिना डॉक्टर की सलाह के बेटनोवेट क्रीम्स का उपयोग ना करे।

आपको ये भी देखनी

आपको ये भी देखनी चाहिये:
Skin Shine cream के नुकसान
रूप मंत्रा क्रीम के नकसान

बेटनोवेट क्रीम्स के नुकसान, फायदे और उपयोग जानने के लिए आप ये वीडियो भी देख सकते है।

Leave a Comment