Diclofenac gel ip uses in Hindi : डिक्लोफेनाक जेल के फायदे और नुकसान

आज के इस पोस्ट “Diclofenac gel ip uses in hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि क्या होता है Diclofenac gel और इसका उपयोग क्यों किया जाता है। साथ ही आप जानेंगे कि diclofenac gel ip के क्या फायदे और नुकसान होतें हैं। आज हम आपको इन सब के आलावा diclofenac gel से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण जानकारीयों को जानेंगे इसलिए आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ेगें और समझेंगें.

क्या होता हैं Diclofenac gel ? (What is Diclofenac gel in Hindi)

डायक्लोफेनैक एक नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAIDs) दवा है। डिक्लोफेनाक इसमें एक सबसे महत्पूर्ण होता है , निष्क्रिय तरह के तत्व डाले जाते हैं इस जेल को बनाने के लिए । आपके कई तरह के ये दर्द में उपयोगी रहेगा । आपके तेज या पुराने दर्द के लिए बहुत उपयोगी होता हैं । इस जेल का प्रयोग पुराने दर्दो के लिए किया जाता हैं । पुराने और तेज दर्द में इसका प्रयोग किया जाता हैं। ये आपके दर्द में बहुत तेज आराम देता है ।और इसका असर भी तेजी से होता हैं। आपको दर्द से राहत भी
देता हैं।

डिक्लोफेनाक जेल का उपयोग (Diclofenac gel uses in hindi)

केवल त्वचा पर उपयोग करने के लिए यह दवा हैं, धीरे से पूरे प्रभावित जोड़ में जेल को धीरे से लगाए दिन मै 4 बार और अपने डॉक्टर के अनुसार इसको लगाए। डोजिंग कार्ड का उपयोग आप दावा लगाते समय करे । आप दवा को वह उपयोग करे जहा कटा हो संक्रमण या चकत्ते हों।

गठिया वाले जोड़ों के दर्द से आराम पाने के लिए डिक्लोफेनाक जेल का उपयोग करे । इसको खासकर गठिया वाले जोड़ों के दर्द के लिए किया जाता हैं।

मांशपेशियों में दर्द
दांत में दर्द
गठिया संबंधी दर्द
सिरदर्द
जोड़ों में दर्द
ऑस्टियोआर्थराइटिस
रूमेटाइड आर्थराइटिस
स्पॉन्डिलाइटिस
माइग्रेन
साइटिका
कंधे में दर्द
एड़ी में दर्द
कलाई में दर्द
वैरीकोसेल
वृषण में दर्द
जोड़ों में अकड़न
पैर में फ्रैक्चर
आंखों में दर्द
इसके वजह से मांसपेशियों में खिंचावयदि और गठिया जैसी पुराने दर्द का भी इलाज कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने डॉक्टर से बिना दवाई के इलाज के लिए इसके बारे में पूछ सकते है।

डिक्लोफेनाक जेल के दूसरे नाम –

  • डाईक्लोफेनाक जेल एल.पी. 1 डब्ल्यू डब्ल्यू,
  • डिक्लोफेनाक जेल आई पी
  • डिक्लोफेनाक जेल ip

diclofenac diethylamine gel in hindi

diclofenac gel bp 1 hindi

बताई गयी सभी सूची मे जरूरी रूप से डिक्लोफेनाक ही होता है लेकिन इसका प्रमाण जैसे की 1%, होता हैं इसके साथ अन्य दवाई diethylamine, menthol और कोनसे फार्माकोपिया के अनुसार बनाया गया है Indian Pharmacopea (Ip) British Pharmacopea (BP) के अनुसार नाम रहता है.

डिक्लोफेनाक जेल का उपयोग (Diclofenac gel uses in hindi)

केवल त्वचा पर उपयोग करने के लिए यह दवा हैं, धीरे से पूरे प्रभावित जोड़ में जेल को धीरे से लगाए दिन मै 4 बार और अपने डॉक्टर के अनुसार इसको लगाए। डोजिंग कार्ड का उपयोग आप दावा लगाते समय करे । आप दवा को वह उपयोग करे जहा कटा हो संक्रमण या चकत्ते हों।

गठिया वाले जोड़ों के दर्द से आराम पाने के लिए डिक्लोफेनाक जेल का उपयोग करे । इसको खासकर गठिया वाले जोड़ों के दर्द के लिए किया जाता हैं।

मांशपेशियों में दर्द
दांत में दर्द
गठिया संबंधी दर्द
सिरदर्द
जोड़ों में दर्द
ऑस्टियोआर्थराइटिस
रूमेटाइड आर्थराइटिस
स्पॉन्डिलाइटिस
माइग्रेन
साइटिका
कंधे में दर्द
एड़ी में दर्द
कलाई में दर्द
वैरीकोसेल
वृषण में दर्द
जोड़ों में अकड़न
पैर में फ्रैक्चर
आंखों में दर्द
इसके वजह से मांसपेशियों में खिंचावयदि और गठिया जैसी पुराने दर्द का भी इलाज कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने डॉक्टर से बिना दवाई के इलाज के लिए इसके बारे में पूछ सकते है।

आपका डॉक्टर आपकी दवाई कि खुराक आपके इलाज को देखते हुए ही करेगा। आप कभी भी 16 ग्राम से अधिक डिक्लोफेनाक को ना लगाए नीचे के शरीर के हिस्से में जैसे घुटने, टखने, पैर में। और 8 ग्राम से अधिक डिक्लोफेनाक का प्रयोग शरीर के ऊपर हिस्से के किसी जोड़ (जैसे हाथ, कलाई, कोहनी) पर प्रति दिन 8 ग्राम से जादा ना लगाए ।
कुल 32 ग्राम से अधिक डिक्लोफेनाक का उपयोग आप कितने भी जोड़ो के दर्द के लिए इलाज कर रहे हो आप इससे अधिक ना लगाए ने सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता हैं।

इसकी पूरी जानकारी के लिए आपको अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से इसके बारे में बात करना होगा इसके लाभ हानि हर चीज को लेकर आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी होगी क्युकी ये आपके हैल्थ से जुड़ा मामला हैं। इस दवा से कोई साइड इफेक्ट ना हो इससे आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े , जल्द से जल्द ठीक होने के लिए सबसे कम प्रभावी खुराक पर इस दवा का उपयोग करें। आप कभी अपने खुराक की मात्रा को ना बढ़ाए। इसका उपयोग अधिक ना करे , या आपके को डॉक्टर कहे वहीं उसको उतना ही उपयोग करे।

इसको अपनी आंखों में नाक में और मुंह में किसी भी भाग पर ना लगाए डिक्लोफेनाक जेल को ।
अगर आप भूल के भी ये सब लगा लेते हैं तो आप बहुत मात्रा में पानी को लेकर अपने मुंह को धोले । यदि आपको जलन भी हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क कर ले।

इस दवा को आप 2 सप्ताह तक के समय तक लगाए जिससे आपकी परेशानी भी दूर हो । कुछ बीमारियों के लिए आपको जैसे गठिया के लिए आपको इसको 2 हफ्ते तक लगाना ही होगा ।

इस दवा का उपयोग अगर आप अपनी जरूरत के हिसाब से डेली के समय अनुसार नहीं करते तो ये भी जल्दी असर नहीं करती किसी भी दावा को हम अगर दर्द होने के शरुआती लक्षण में ही कर लेना चाहिए था। क्युकी अगर आप ये इंतज़ार करते की दर्द ऑर बढ़े तब दवा लगाए ऐसे कोई भी दवा काम नहीं करती ।

Diclofenac gel से जुड़ी सावधानिया(Precautions for diclofenac gel ip uses in hindi)-

आप इससे लगाने के बाद तुरंत सूरज की रोशनी में ना जाए सूर्य की रोशनी में जाने से पहले पूरी तरह से खुद को ढक लें पूरे ढके रहने वाले कपड़े पहने।
आप जिस डॉक्टर से अपना इलाज करा रहे है एक बार डॉक्टर से जरूर पूछे की इसके इस्तमाल के बाद आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं की नहीं।
अगर आप झुलस जाते है धूप में रहने से और आपकी त्वचा पर फफोले या लालिमा होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से इस बात पे जानकारी ले उनको बताए।

यदि दवा का उपयोग करते समय बड़े वयस्कों को पेट या आंतों के रक्तस्राव, किडनी की समस्याओं, दिल का दौरा और स्ट्रोक के लिए अधिक जोखिम हो सकता है आपके लिए । आप इस दवा की उपयोग करते हैं तो इसके उपयोग से पहले आप के बार डॉक्टर कि सलाह जरूर लें।
प्रसव उम्र की महिलाओं को लाभ और जोखिम (जैसे गर्भपात, गर्भवती होने में परेशानी)इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए। आप अपने डॉक्टर से को जरूर बताएं कि आप गर्भवती हैं या आप गर्भवती होने की योजना भी बना रही हैं ये सब आप अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
जब पूरी तरह से स्पष्ट हो तब आप इस दवा का उपयोग करे गर्भवती के दौरान।
जो अजन्मे बच्चे को संभावित नुकसान और सामान्य श्रम या प्रसव के साथ हस्तक्षेप के कारण गर्भावस्था के पहले और अंतिम तिमाही के दौरान उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है।

डिक्लोफेनाक का यह रूप स्तन के दूध में गुजरता है या नहीं।स्तनपान कराने से पहले जरूर पूछे। एक बार अपने डॉक्टर से जरूर पूछले।

साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं डिक्लोफेनाक जेल (Side effects of Diclofenac Gel in Hindi)-

आपको इसके लगाने के बाद जलन भी हो सकती हैं ।
अगर आपको ये प्रभाव रोजाना लगता है तो तुरंत अपने डॉक्टर को बताए

रक्तचाप को ये दवा बढ़ा सकती हैं इसलिए आप हर दिन अपना रक्तचाप को चेक करे और आपके परिणाम अच्छे होने पे डॉक्टर को बताए।
आपको कोई गंभीर दुष्प्रभाव हो तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं ताकि वो सही समय पर ठीक कर सके।

किडनी की समस्याओं के संकेत होना जैसे कि पेशाब की मात्रा में परिवर्तन
हृदय की विफलता के लक्षण दिखना जैसे कि पैर मे सूजन, बेवजह थकान, असामान्य या अचानक का वजन बढ़ना
यह दवा शायद ही कभी गंभीर (संभवतः घातक) लिवर रोग का कारण बन सकती है। अगर आपको लिवर खराब होने के कोई लक्षण हैं, तो तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें, जिनमें शामिल हैं।

लगातार मतली और उल्टी,
भूख न लगना,
पेट में दर्द,
आँखों का पीला पड़ना
त्वचा का काला होना।इस दवा के लिए एक बहुत ही गंभीर एलर्जी प्रतिक्रिया दुर्लभ है। हालाँकि, यदि आपको किसी गंभीर एलर्जी की प्रतिक्रिया के लक्षण दिखाई देते हैं, तो चिकित्सा सहायता प्राप्त करें, जिनमें शामिल हैं:

दाने,
खुजली
सूजन (विशेषकर चेहरे / जीभ / गले की),
गंभीर चक्कर आना,
सांस लेने में तकलीफ।यह संभावित दुष्प्रभावों की पूरी सूची नहीं है।यदि आप ऊपर सूचीबद्ध अन्य प्रभावों को नोटिस करते हैं, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

अन्य दवाई के साथ प्रतिक्रिया डिक्लोफेनाक जेल की:
एलिसिरिन,
एसीई इनहिबिटर (जैसे कैप्टोप्रिल, लिसिनोप्रिल),
एंजियोटेंसिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स (जैसे कि लोसरटन, वाल्सर्टन),
सिडोफॉविर,
कॉर्टिकॉस्टिरॉइड्स (जैसे डेक्सामेथासोन, प्रेडनिसोन), लिथियम,
फ़्यूरोसेमाइडइस दवा से रक्तस्राव का खतरा बढ़ सकता है जब इसका उपयोग अन्य दवाओं के साथ किया जाता है जिससे रक्तस्राव भी हो सकता है। 

उदाहरणों में एंटीप्लेटलेट ड्रग्स जैसे-

क्लोपिडोग्रेल, “ब्लड थिनर्स” जैसे कि डबिगाट्रान / एनोक्सापारिन / वारफेरिन, एर्लोटिनिब शामिल हैं।कई दवाओं के दर्द निवारक या बुखार कम करने वाली दवाई (एस्पिरिन, NSAIDs जैसे ibuprofen, naproxen, या ketorolac) के बाद से सभी प्रेस्क्रिब्शन और OTC दवाई के लेबल को ध्यान से देखें।

एक साथ इन दोनों दवा को नहीं लेना चाहिए यदि आप इन दोनों दवा को साथ में लेते है तो इससे आपके शरीर पे दुष्प्रभाव पड़ सकता है।आपके डॉक्टर ने आपको दिल का दौरा या स्ट्रोक (आमतौर पर एक दिन में 75-325 मिलीग्राम की खुराक पर) को रोकने के लिए कम खुराक वाली एस्पिरिन लेने का निर्देश दिया है।

ओवर डोज़
आप इस दवाई को मुँह से नहीं लेना चाहिए ना लगाए इस दवाई को सिर्फ त्वचा पर लगाए ।
इस दवाई को आप निगल नहीं सकते अगर आप निगल जाते है तो ये आपके लिए हानिकारक होता हैं। इसके कैल गंभीर लक्षण भी हैं जैसे कि साँस लेने में परेशानी, तो 112 या 108 पर कॉल करें।
ओवरडोज / निगलने के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं:

पेट में गंभीर दर्द,
मूत्र की मात्रा में परिवर्तन,
धीमी साँस लेना।

Conclusion (diclofenac gel ip uses in Hindi)

दोस्तो हम आपसे ये आशा करते है कि आज इस आर्टिकल से आपको Diclofenac gel से होने वाले फल, हानि के बारे में आपको पूरी जनाकारी मिल गई होगी हो , आप रोज ऐसा आर्टिकल पढ़ने के लिये हमारे ब्लॉग पर रोज विजिट करे ।

Leave a Comment