Expired Domain खरीदने के नुकसान

ज्यादातर ब्लॉगर Expired Domain लेने की फिराक में रहते है ताकि वो जल्दी traffic ला सके जबसे MPNRC.org नाम से Domain रजिस्टर हुआ है तबसे मानो इसका एक चलन ही चल गया है मगर ये इतना आसान नहीं है यहां Expired Domain लेने के बहुत से  नुकसान है।

एक्सपायर डोमेन पहले किसी व्यक्ति/कंपनी द्वारा खरीदा जाता है बाद में किसी कारण वो उस डोमेन को renew नहीं कराते बाद में वही डोमेन “Expired Domain” नाम से जाना जाता है।

मगर क्या आपको पता है लोग एक्सपायर डोमेन लेना पसंद क्यों करते है? इसके कई कारण है Expired Domain की domain authority ज्यादा होती है, उस Domain पर काफी Backlinks भी होते है इसी के साथ वो पुराना भी होता है जिसके चलते गूगल में उसकी पोस्ट जल्दी रैंक होती है नए डोमेन की अपेक्षा।

Expired Domain खरीदने के नुकसान

Domain History

जब भी कोई व्यक्ति नया domain register करता है तो बहुत सोच समझकर करता है अब आप ही सोचो अगर अब वो व्यक्ति उस डोमेन को वापस Renew नहीं करा रहा है तो इसके पीछे कोई तो कारण होंगे।

  • हो सकता है उस डोमेन का Spam score बढ़ गया हो।
  • उस डोमेन को गूगल द्वारा sandbox पर रखा गया हो (sandbox गूगल का एक algorithm है)
  • या हो सकता है गूगल ने उस डोमेन को ही ब्लॉक कर दिया हो।

ऐसे कई कारण हो सकते है वापस Domain को ना खरीदने के।

Google Core Updates

एक बात आप समझ ले गूगल आपसे ज्यादा स्मार्ट है गूगल Time to Time अपना algorithm बदलता रहता है जिस वक़्त गूगल ने इन Expired Domain पर action ले लिया समझना एक झटके में सबकुछ खत्म। (और आपकी जानकारी के लिए बता दे बहुत जल्द इसके ऊपर गूगल एक्शन ले सकता है क्योंकि कई Genuine creators ने इसका खिलाफ गूगल में रिपोर्ट की है)

अपने आप से धोखा

चलो मान लेते है हमें एक High DA-PA वाला एक्सपायर डोमेन मिल भी गया और हमने उस पर काम भी शुरु कर दिया मगर एक बार आपने आप से पूछो की क्या आप सही कर रहे हो?

अगर आप अब भी Expired Domain खरीदना चाहते है तो कुछ बातों का ख़ास ख्याल रखे।

Expired Domain से सम्बंन्धित सावधानियां

Expired Domain लेते वक़्त हमेशा पहले उसकी history चेक करे बैकलिंक्स कहा से बने है उसका स्पैम स्कोर क्या है wayback machine पर उसका डाटा चेक करे।

अंत हम आपको यही सलाह देंगे की एक्सपायर डोमेन ना ही ले तो बेहतर है अगर आप लॉन्ग टर्म एर्निंग करना चाहते है और आपकी ट्रैफिक का मैन स्त्रोत गूगल है तो।

इन्हे देखे: आम खाने के 3 बड़े नुकसान

Leave a Comment