कही आप Goree cream का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे, या करने की सोच तो नहीं रहे क्योंकि आज में आपको Goree cream के कुछ ऐसे नुकसान बताने वाला हु जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते।
लगभग हर व्यक्ति का सपना होता है की वो अच्छा दिखे हर कोई उसे पसंद करे और इन्ही सब के चलते वो तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगता है बिना उनके साइड इफेक्ट्स जाने।
क्या आपको पता है बाजार में मिलने वाली ज्यादातर क्रीमों में कई तरह के खतरनाक केमिकल्स होते है जिनका असर लॉन्ग टर्म में देखने को मिलता है और कई बार तो ये प्रोडक्ट्स शुरुवात में ही अपना रंग दिखाना शुरू कर देते है।
मगर सबसे बड़ी समस्या यहां इस बात की है की कई लोगो की त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है और उनमे इन प्रोडक्ट्स के नुकसान ज्यादा देखने को मिलते है दुसरो के मुकाबले।
इसी में की एक क्रीम है “goree beauty cream” जोकि मार्किट में अभी खूब चल रही है इस क्रीम को पाकिस्तान में बनाया जाता है और वही से ये और देशो में सप्लाई की जाती है आज के समय में बहुत लोग इसका इस्तेमाल भी काफी तादाद में कर रहे है इसके साइड इफेक्ट्स जानने से पहले ये जान लेते है आखिर इसके फायदे क्या है
Goree cream का इस्तेमाल और फायदे
Goree cream uses & benefits
- पिगमेंटेशन और झाइयों को दूर करती है।
- चेहरे पर निखार और ग्लो लाती है।
- त्वचा में चमकपन लाती है
- दाग-धब्बो को दूर करती है, वगैरह
इसका इस्तेमाल भी इन्ही में किया जाता है जैसे
- पिगमेंटेशन और झाइयों को दूर करने के लिए।
- चेहरे पर निखार और ग्लो लाने के लिए।
- त्वचा में चमकपन लाने के लिए।
- दाग-धब्बो को दूर करने के लिए।
अब बात कर लेते है Goree cream के नुकसान की
कई इंटरनेट स्रोत के मुताबिक Goree cream में मरकरी का उपयोग बहुत ज्यादा किया गया है और इसी वजह से Food and Drug Administration ने 2017 में इस क्रीम पर बैन लगा दिया था जिसकी जानकारी आप यहां देख सकते है।
अब चलते है इसके नुकसान पर
जहरीली त्वचा
मरकरी एक तरह का जहर है त्वचा के लिए और इसमें भारी मात्रा में इसका इस्तेमाल किया गया जिससे त्वचा के साथ साथ किडनी आँख पर भी इसका काफी असर पड़ता है
त्वचा का लाल होना
Goree cream के इस्तेमाल से शुरुआत में त्वचा लाल होने होने लगती है और अगर वक़्त रहते इसको लगाना बंद न किया तो इसमें आगे चलकर खुजली दर्द जैसी समस्या होने लगती है।
बॉडी में कई तरह के बदलाव
Goree cream के रोज़ाना इस्तेमाल से कई तरह के बॉडी में बदलाव देखने को मिल सकते है जैसे चिड़चिड़ापन, बहुत ज्यादा लार बनना, हाथ पैर का रंग गुलाबी होना, बहुत प्यास लगना आदि।
अगर आपको ये साइड इफेक्ट्स दिखे तो अपने डॉक्टर से संपर्क करे।