अगर आप Hostinger Hosting इस्तेमाल करने की सोच रहे हो तो ये कुछ बातें आपको जान लेनी चाहिए।
Hostinger Hosting
Hostinger बहुत पुरानी अमेरिकन कंपनी जो की 2004 से बाजार में है कंपनी का कहना है लगभग 10000 नए लोग रोज़ Hostinger होस्टिंग का उपयोग करते है या फिर कहे 10000 नए लोग रोज़ Hostinger कंपनी से जुड़ते है।
ख़ासियत:-
Hostinger होस्टिंग का Customer Support काफी बढ़िया है आपको कुछ ही देर में अपने सवाल का जवाब मिल जाता है इसी के साथ Hostinger आपकी Technical Problem खुद ही Solve कर देती है।
30 दिन की Money Back Guarantee ये Hostinger होस्टिंग को का सबसे बड़ा benefit है।
99.99 UpTime Guarantee Hostinger होस्टिंग आपको 99.99 UpTime Guarantee देती है जिसके चलते आपकी Site 24*7 online रहती है।
Fee Domain Hostinger होस्टिंग के कुछ plans में फ्री डोमेन की सुविधा उपलब्ध है।
Site Backup Hostinger होस्टिंग में Site Backup की सुविधा भी मिलती है।
HPanel Hostinger होस्टिंग अपना खुदका होस्टिंग पैनल इस्तेमाल करती है जो की User friendly है।
Hindi में उपलब्ध Hostinger होस्टिंग हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है।
Payment method Hostinger होस्टिंग में बहुत तरह के Payment method उपलब्ध है UPI Paytm वगैरह-वगैरह
तो ये कुछ ख़ासियत है Hostinger Hosting की।
Hostinger Hosting के नुकसान
अगर बात करे Hostinger होस्टिंग की तो इसके Minus Points भी है:
SSL certificate
जब आप Hostinger होस्टिंग को Buy करते है तो वहां आपको सिर्फ एक Site के लिए SSL certificate मिलता है जो की इसका सबसे बड़ा Minus point मुझे लगा यहां तक की जब आप बड़े plans भी लेते है उसमे भी सिर्फ एक site के लिए SSL certificate मिलता है।
Hosting Price
इसमें कोई सक नहीं की दूसरी Hosting Companies के मुकाबले Hostinger होस्टिंग कम पैसो में उपलब्ध है मगर यहां जो मुझे सबसे बड़ा Minus point लगा वो ये की इसमें जब आप Hosting को Renew कराते है तो वहां उसकी Price काफी हद तक बढ़ जाती है जो की कही न कही Hostinger होस्टिंग का Minus point ही है।
Limited bandwidth
Hostinger होस्टिंग के बड़े प्लान्स में तो Unlimited bandwidth मिल जाती है मगर जितने भी छोटे plan है hostinger के उनमे bandwidth काफी हद तक limited है।
तो ये कुछ नुकसान है Hostinger Hosting के जो की मुझे लगे हो सकता है maybe आपको इनसे इतना फर्क ना पड़े अगर Overall देखा जाये तो बाकी Hosting Companies के मुकाबले hostinger काफी सही होस्टिंग है।
क्योंकि दूसरी Hosting Companies की Price इनसे कही ज्यादा है वैसे आपकी क्या राय है Hostinger Hosting के बारे मे?
इन्हें देखें: बालों में कलर कराने के नुकसान
Hostinger Hosting से सम्बंधित कुछ ध्यान देने वाली बातें
जब आप hostinger होस्टिंग ख़रीदे तो उसके plan को ध्यान से पड़े क्योंकि कई बार जल्द बाजी में हम भूल कर बैठते है में आपको कुछ बातें बता रहा हूँ जिनको आप ध्यान रखे Hosting खरीदते वक़्त:
- प्लान में Bandwidth कितनी है।
- Disk space कितना है।
- SSL certificate है या नहीं अगर है तो कितनी Sites के लिए है।
- Hosting में क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध है।
- और अपने हिसाब की Requirements जो आपको चाहिए वो है की नहीं।
होस्टिंगर होस्टिंग की साइट पर जाये: Hostinger