इंडिगो पाउडर के फायदे के साथ-साथ कई नुकसान भी होते है जिनको आपको जान लेना चाहिए अगर आप Indigo Powder का सेवन करते है तो।
अब जाहिर सी बात है जब आप यहां आये है तो इसका इस्तेमाल भी करते होंगे या करने की सोच रहे होंगे इंडिगो पाउडर काफी पुराना प्रोडक्ट है जो की बालों के लिए कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है।
दरअसल Indigo Powder को इंडिगो प्लांट्स द्वारा बनाया जाता है इसमें नीले रंग की पत्तियों को पीसकर एक पाउडर को तैयार किया जाता है।
और इसकी कुछ सावधानियां भी है जो इसको लगाते वक़्त ध्यान रखना चाहिए आज में आपको इसकी पूरी जानकारी दूंगा की इसके नुकसान क्या है फायदे क्या है और इसकी सावधानियां क्या है।
इंडिगो पाउडर के फायदे और नुकसान
जिससे आप समझ पाएंगे की आपको इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं ये प्रोडक्ट आपके लिए सही है या नहीं।
सबसे पहले हम इसके फायदे जान लेते है।
इंडिगो पाउडर के फायदे
इंडिगो पाउडर के फायदे भी बहुत से है जो की इस प्रकार है
- ये आपके बालों में रुसी का इलाज करता है या फिर यह कहे रुसी को साफ़ है।
- उलझे हुए बालों को चिकना और सही करता है।
- बालों को चमकदार बनाता है जिससे बालों में शाइनिंग भी आ जाती है।
- नए बालों को बनाने में मदद करता है।
- गंजेपन को रोकता है और पहले से हुए गंजेपन को सही करता है।
- बालों को घाना और चिकना करता है
- सर में हुए दर्द वगैरह में भी कारगर है वगैरह वगैरह
देखा आपने इसके फायदे बहुत है अब बात करते है इंडिगो पाउडर के नुकसान की
इंडिगो पाउडर के नुकसान
वैसे तो Indigo Powder एक नेचुरल प्रोडक्ट है मगर फिर भी इसके कुछ नुकसान है जो कुछ इस प्रकार है
एलर्जी और खुजली
शुरुआत में Indigo Powder के इस्तेमाल से खुजली और एलर्जी हो सकती है।
चक्कर आना
कई बार Indigo Powder के इस्तेमाल से चक्कर आना जैसी समस्या आ सकती है
सर में चुभन
सर में चुभन और सर में भारीपन मेहसूस हो सकता है
आंखों पर प्रभाव
अगर आपकी आंखों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या है या आपने हाल ही में किसी प्रकार की आँखों की कोई सर्जरी कराई है तो इसके इस्तेमाल से बचे या अपने डॉक्टर की परमिशन पर इसको इस्तेमाल करे।
सर घूमना
शुरुवात में या पहली बार इस्तेमाल करने से हो सकता है Indigo Powder के इस्तेमाल से सर घूमना जैसी समस्या हो।
अगर आपकी त्वचा काफी सेंसिटिव है या आपको पहले से कोई मर्ज या समस्या है तो आप Indigo Powder इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेले ताकि बाद में कोई डर और परेशानी न हो।
इंडिगो पाउडर से जुडी कुछ सावधानियां
- इंडिगो पाउडर जब भी अपने बालों में लगाये तो बालों को अच्छे से साफ़ करले और साफ़ हाथों से ही पाउडर को लगाए।
- अगर बालों में सही रंग लाना है तो पाउडर पेस्ट में किसी भी तरह का। कोई तेल ना मिलाये।
- सूखे बालों में Indigo Powder का इस्तेमाल करे।
तो बस यही इसकी कुछ बाते है जो आपको इसको लगाते वक़्त ध्यान रखना चाहिए।
मैंने आपको इस पोस्ट में बताया:
- इंडिगो पाउडर के नुकसान
- इंडिगो पाउडर के फायदे
- इंडिगो पाउडर से जुडी सावधानियां
मैंने आपको इंडिगो पाउडर के नुकसान, फायदे और इससे जुड़ी सावधानियों के बारे में बता दिया है। अगर आपको इंडिगो पाउडर के बारे में ये पोस्ट अच्छी लगी तो please इसे शेयर करे ताकि और लोग भी इसके बारे में जान सके।
you love to check : Herbalife Products के नुकसान