लोन लेने के नुकसान

loan side effects | हर व्यक्ति की ज़िन्दगी में एक न एक बार ऐसा समय जरुर आता है जब हमारी आर्थिक स्थिति financial condition सही नहीं होती है और उस समय हमें पैसो की सख्त जरुरत होती है।

 
पैसो की तंगी के चलते हम Loan लेने की सोचते है और ये Loan कई प्रकार के हो सकते है।
 
कार लोन (Car Loan): कार खरीदते वक़्त ये लोन ले सकते है।
प्रॉपर्टी लोन (Property Loan): जमीन-जायदाद को गिरवी रख कर ये लोन ले सकते है बैंक (Bank) से।
पर्सनल लोन (Personal Loan): ये एक अनसिक्योर्ड लोन होता है मतलब इस लोन को लेने के लिए किसी चीज को गिरवी नहीं रखना होता है बस आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) सही होना चाहिए Bajaj Finserv और कई बैंक पर्सनल लोन देती है। 
होम लोन (Home Loan): किसी घर को खरीदते वक़्त होम लोन लिया जाता है। 
बीमा पालिसी लोन (Insurance Policy Loan): ये लोन सिर्फ कुछ ख़ास बीमा पर ही मिलता है। 
गोल्ड लोन (Gold Loan): सोना खरीदते वक़्त हम गोल्ड लोन ले सकते है।
 
इसी तरह बहुत से अन्य लोन हम ले सकते है अपनी जरुरतो के हिसाब से मगर कई लोन में ब्याज Interest बहुत ज्यादा होता है आज हम आपको लोन लेने कुछ नुकसान बताने वाले है जिनसे आपको समझ आ जायेगा की लोन लेना आखिर क्यों नुकसानदायक हो सकता है।

लोन – Loan

लोन के नुकसान जानने से पहले आप ये जान ले खासकर लोन 2 जगहों से मिलता है:
 
Privet Loan: ये किसी company या व्यक्ति द्वारा दिया जाता है। 
Government Loan: ये loan सरकारी बैंक द्वारा दिया जाता है।
 
अब बात करते है लोन लेने के नुकसान की

लोन लेने के नुकसान – loan side effects

ब्याज में उलझ जाना
लोन चाहे Privet हो या Government ब्याज Interest दोनों में लगता है और बहुत बार हम इसका ब्याज नहीं दे पाते है या फिर कहे इसका ब्याज देने में समर्थ नहीं हो पाते है जिसके कारण हम इसमे उलझते चले जाते है।
 
और इसमें एक नुकसान और होता है हम जब भी ब्याज देते है वो पैसे हमारी मूल रकम में शामिल नहीं होते जिसके कारण हमारी रकम वही के वही रहती है।
 
दिन-रात चिंता होना
जब हम लोन लेते है तो हमेशा हम उसी सोच में डूबे रहते है की आखिर लोन कैसे चुकाया जाए जिसके चलते हमारा मन किसी काम में नहीं लगता है।
 
हम ये भी सोचते की कही हमारी गिरवी रखी चीज चली ना जाए बहुत तरह के ख्याल हमारे दिमाग में आते है।

लोन से सम्बंधित सावधानियां

जब भी आप लोन ले बहुत सोच समझकर ले।
 
लोन लेते वक़्त आपकी सेलरी को ध्यान में रखे की आप आपकी सेलरी से अपने परिवार के खर्च के साथ-साथ लोन का ब्याज और उसकी मूल रकम चूका सकते है।
 
सोच समझकर लोन ले जल्दबाज़ी ना करे पहले आप उस लोन को अच्छे से केलकुलेट करे ये बिलकुल ना सोचे की आपको लोन मिल रहा है तो जल्दी से लेलें। 
 
तो ये कुछ बाते है जो आप ध्यान रखे लोन लेते वक़्त।
 

Leave a Comment