Lycopodium 30 और Lycopodium 200 मेडिसिन काफी बीमारियों में काम आने वाली होम्योपैथिक दवा है और ये लोगों के बीच काफी प्रचलित भी है।
इस भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हम कब बीमारियों से ग्रस्त हो जाते है पता ही नहीं चलता किसी को दिल की समस्या है तो किसी को पेट की तो किसी को किसी और की।
कई बार इसके पीछे कारण भी हो सकते है हम कुछ ऐसी बुरी आदतों में पड़ जाते है जिसका नतीजा बाद में सामने आता है।
आज हम कई बीमारियों से लड़ने वाली लाइकोपोडियम मेडिसिन के साइड इफेक्ट्स नुकसान जानेगे लेकिन उससे पहले लाइकोपोडियम के बारे में थोड़ा जान लेते है आखिर लाइकोपोडियम 30 और 200 के क्या इस्तेमाल है और ऐसी क्या-क्या सावधानियां है जो हमें लाइकोपोडियम लेने से पहले बरतनी चाहिए तो आइये जानते है।
लाइकोपोडियम 30 और 200 मेडिसिन
जैसा की मेने आपको बताया लाइकोपोडियम 30 और लाइकोपोडियम 200 कई समस्याओं में काम आती है जिनमे शामिल है
- पेट में होने वाली समस्याएं
- मानसिक समस्याएं
- पुरषो में होने वाली गुप्त समस्याएं
- मूत्र से सम्बंधित समस्याएं
- मुँह में होने वाली समस्याएं
- कमर दर्द जैसी समस्या
- गले में दर्द जैसी समस्या वगैरह
इन सभी समस्याओ में इसका सेवन किया है
लाइकोपोडियम मेडिसिन के नुकसान साइड इफेक्ट्स
Lycopodium Medicine के इस्तेमाल से कुछ नुकसान हो सकते है
जठरांत्र प्रभाव
इसे इंग्लिश में गैस्ट्रोएन्टराइटिस इफ़ेक्ट कहते है ये एक ऐसी समस्या है जिसमे पेट में परेशानियां होना शुरू हो जाती है Lycopodium Medicine के इस्तेमाल से गैस्ट्रोएन्टराइटिस जैसी समस्या हो सकती है।
उल्टी
लाइकोपोडियम मेडिसिन के इस्तेमाल से उल्टी दस्त जैसी समस्याएं हो सकती है।
कब्ज
लाइकोपोडियम मेडिसिन के इस्तेमाल से कब्ज भी हो सकती है।
ऐसा नहीं है की यही साइड इफेक्ट्स हो ये आपके शरीर पर भी निर्भर करता क्योंकि हर व्यक्ति को हर चीज़ सूट नहीं करती है हो सकता है आपको इसके सेवन से कोई नुकसान न हो या फिर आपको कोई ऐसा साइड इफेक्ट्स महसूस हो जो इस लिस्ट में मौजूद ही ना हो।
Lycopodium Medicine के उपयोग और फायदे यहां देखें
इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के Lycopodium दवा का इस्तेमाल ना करे।
लाइकोपोडियम मेडिसिन से सम्बंधित सावधानियां
अगर आप Lycopodium मेडिसिन का इस्तेमाल कर रहे है तो कुछ बातों का ख्याल रखे
अपनी मर्जी से Lycopodium दवा का इस्तेमाल ना करे।
- साफ़ सुथरे हाथों से ही उपयोग करे।
- ज्यादा गर्म जगह पर दवा को ना रखे।
अब आपके समझ आ गया होगा Lycopodium 30 और Lycopodium 200 के नुकसान क्या-क्या है।
Lycopodium Medicine के उपयोग और फायदे यहां देखें
You Love to check :