क्या आप ये बात मान सकते है शादी करने से सिर्फ आपको ही नहीं आपके माँ-बाप को भी नुकसान होता है लेकिन उससे पहले क्या आपने कभी सोचा है आखिर हम शादी करते ही क्यों है?
- क्या हम अपने परिवार को कायम रखने के लिए शादी करते है?
- अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए शादी करते है?
- घरेलु काम-काज के लिए शादी करते है?
- माँ-बाप को सहारा देने के लिए शादी करते है?
- परम्परा को पूरा करने के लिए शादी करते है?
- या फिर अपने सुख-दुख एक दुसरे के साथ बाटने के लिए शादी करते है?
यहां हर व्यक्ति का जवाब अलग हो सकता है आप इस बारे में क्या सोचते है? खैर हमारा सवाल ये नहीं है की शादी क्यों जरुरी है हमारा सवाल है शादी के क्या नुकसान है
शादी करने के नुकसान
अब चलते है उन 7 बड़े शादी करने के नुकसान पर
लाइफ स्टाइल बदलनी होगी
शादी होने के बाद आप पहले की तरह आजादी से नहीं रह सकते आपको अब एक लापरवाह आदमी से जिम्मेदार आदमी बनना होगा जो दूसरो को देखकर चले।
जिम्मेदारिया बढ़ना
जहां शादी से पहले आप एक फ्री इंसान थे वही अब आपको अपने बीबी बच्चों को देखकर चलना होगा घर को देखकर चलना होगा अगर आपका मन काम करने का नहीं होगा तब भी आपको पैसे कमाने के लिए काम करना ही होगा।
पार्टनर की इच्छाओं को देखकर चलना होगा
अब आप ऐसा कोई काम नहीं कर सकते जिससे आपके पार्टनर को तकलीफ को आपको आपके पार्टनर की इच्छाओं को देखते हुए चलना होगा।
बेटे का माँ-बाप से दूर हो जाना
जैसा की मेने आपको शुरु में ही बताया था शादी करने से माँ-बाप को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है क्योंकि शादी के बाद बेटे का माँ-बाप के प्रीति प्यार कम हो जाता है जिसके चलते लड़का माँ-बाप से अलग हो जाता है। (कितनी गलत बात है जिस माँ ने अपनी पूरी ज़िन्दगी आपके ऊपर लगा दी आप शादी होने के बाद उसी से दूर हो गए)
सैक्रिफाइस करना होगा
शादी होने के बाद आप अपनी मर्ज़ी से अपने शौक पुरे नहीं कर सकते क्योंकि अब आप पर बहुत जिम्मेदारिया है और एक खुदकी फैमली है जिसे आपको देखकर चलना होगा।
तो ये थे 5 बड़े शादी के नुकसान लेकिन अब सवाल ये आता है
क्या शादी नहीं करनी चाहिए?
तो इसका जवाब है बिलकुल करनी चाहिए शादी हमारी ज़िन्दगी का बहुत अहम अंग है और इसके बिना बात नहीं बनने वाली।
ये पोस्ट सिर्फ लोगों को जागरुक करने के लिए है ताकि लोग अपने माँ-बाप और अपनी फैमली को साथ लेकर चले और इन Side effects से लड़ने के लिए अभी से तैयार रहे।
आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि लोग इसके प्रीति जागरुक हो सके और अपने माँ-बाप का भी ख्याल रखे।
इन्हे देखें: आम खाने के नुकसान