Myfair Cream के नुकसान | Myfair Cream side effect in Hindi

Myfair Cream एक steroid based cream है अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हो या करने की सोच रहे हो तो ये पोस्ट आपके लिए ही है दरअसल मैफेयर क्रीम के बहुत से नुकसान होते जो आपको आगे चलकर परेशान कर सकते है।

इस Side effects in Hindi पोस्ट में हम जानेगे Myfair Cream के Side effects

मैफेयर क्रीम को ZEE DRUGS द्वारा बनाया जाता है जो की साथ में Herbal भी है, जैसा की हमने देखा मैफेयर क्रीम एक herbal और steroid based cream है जो की online और offline दोनों जगह मिल जाती है इसकी कीमत लगभग 100 से 300 रूपए तक की है ये इस बात पर भी निर्भर करता है आप कहां से मैफेयर क्रीम को buy कर रहे हो इस क्रीम का उपयोग गोर रंग, दाग-धब्बे झाई, मुँहासे जैसी चीजों के लिए किया जाता है। मैफेयर क्रीम के मुताबिक इस क्रीम को बनाने में Mometasone, Tretinoin और Hydroquinone cream का इस्तेमाल किया गया है जो की एक Steroid है

Myfair Cream के नुकसान

त्वचा का लाल होना

मैफेयर क्रीम में कुछ इस तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे हमारी त्वचा लाल पड़ना शुरु हो जाती है जिस जगह इस क्रीम को लगया जाता है खासकर वहां लाल रंग के दाग पड़ने लगते है ज्यादातर लोग इसे चेहरे पर लगाते है जिससे गाल एकदम लाल हो जाते है।

त्वचा का पतला होना

मैफेयर क्रीम को लगाने से जो दूसरा नुकसान होता है वो ये की इसको लगाने से त्वचा पतली होना शुरु हो जाती है जो की बाद में आपके लिए कई समस्याएं खड़ी कर सकता है।

बाद में रंग काला पड़ना

शुरुआत में तो मैफेयर क्रीम आपका रंग साफ कर देती है कुछ समय के लिए लेकिन बाद में जब आप इसका उपयोग करना बंद करोगे तो जैसा आपका कलर पहले था वापस वही कलर आपका हो जायेगा हो सकता है उससे भी ज्यादा रंग ढल जाये।

दाने निकलना

मैफेयर क्रीम से त्वचा पर दाने भी निकल सकते है।

खुजली

मैफेयर क्रीम को इस्तेमाल करते वक़्त जलन, खुजली जैसी परेशानी हो सकती है जिसका कारण भी इसमें मौजूद इसके केमिकल्स ही है।

नोट: ये जितने भी मैफेयर क्रीम के साइड इफेक्ट्स आपने देखे ये सिर्फ आपकी जानकारी के लिए बताये है हर किसी की त्वचा अलग टाइप की होती है हो सकता है ऊपर बताये गए कोई भी नुकसान ना हो और कोई अलग से नुकसान हो जाए।

Myfair Cream से सम्बंधित सावधानियां

अगर आप मैफेयर क्रीम का उपयोग करने की सोच रहे हो तो पहले अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्थिति के बारे में बताये।
अगर आपकी Sensitive Skin है तो आपका इसका इस्तेमाल बिलकुल ना करे।

आपके लिए: Herbalife Products के नुकसान

आप इस क्रीम के बारे में दवा.net पर और जानकारी देख सकते।

Leave a Comment