No Scars Cream side effect in Hindi : अगर आप No scars cream का इस्तेमाल कर रहे है या करने की सोच रहे है तो आपको इसके नुकसान (Side effects) के बारे में पता होना चाहिये। नो स्कार्स क्रीम के बहुत से उपयोग और फायदे है जिसके चलते लोग इस क्रीम को काफी मात्रा में इस्तेमाल करते है।
मगर यहां आपको एक बात समझ लेनी चाहिए हर किसी व्यक्ति का Skin type अलग होता है जिसके चलते हर क्रीम हर त्वचा पे असरदार नहीं होती और साथ ही ये फायदे की जगह नुकसान भी कर सकती है।
कई बार ऐसा भी होता है की हमारी Skin sensitive होती है और हमें ये पता नहीं होता और हम ऐसे ही अपनी मर्ज़ी से Cream लगाने लगते है जिसके काफी साइड इफेक्ट्स भी हो सकते है।
No scars cream को Torque company द्वारा बनाया जाता है जिसको बनाने में Hydroquinone, Mometasone, Furoate और Tretinoin का इस्तेमाल किया जाता है इन सभी ingredients के अपने अलग काम होते है इसकी कीमत 400 से 500 रूपए के लगभग है।
No scars cream के नुकसान
त्वचा लाल हो सकती है
नो स्कार्स क्रीम से में त्वचा का लाल होने के chance ज्यादा होते है अगर देखा जाये तो ज्यादातर Skin cream में ये side effects देखने को मिलता है ऐसा क्रीम में मौजूद केमिकल्स के कारण होता है जिसके चलते त्वचा लाल होने लगती है।
त्वचा में जलन हो सकती है
नो स्कार्स क्रीम का दूसरा side effects है त्वचा में जलन होना ये जलन क्रीम को लगाते वक़्त और लगाने के बाद भी हो सकती है अगर आपको इस क्रीम को लगाने से किसी भी तरह की जलन महसूस हो तो इसे ना लगाए।
त्वचा में चुभन या खुजली हो सकती है
त्वचा में चुभन या खुजली भी हो सकती है नो स्कार्स क्रीम के कारण मगर यहां एक नुकसान और हो सकता है त्वचा में खुजली के कारण हम उसे अपने हाथ के नाखून से खुजाने लगते है जिससे Skin infections का खतरा बढ़ सकता है और घाव भी बन सकता है जिसका आप खास ख्याल रखे।
इस बात का भी रखे ध्यान
अगर आपको नो स्कार्स क्रीम लगाने से किसी भी तरह की समस्या हो तो इसे ना लगाए और अपने डॉक्टर से संपर्क करे। आपको नो स्कार्स क्रीम लगाने से किसी भी तरह की समस्या हो तो इसे ना लगाए और अपने डॉक्टर से संपर्क करे।
No scars cream से सम्बंधित सावधानियां
बिना डॉक्टर की सलाह के नो स्कार्स क्रीम का उपयोग ना करे।
नो स्कार्स क्रीम लगाते वक़्त ध्यान रखे आपकी Skin sensitive ना हो।
साफ हाथों से क्रीम का इस्तेमाल करे।
इसका सही तरह से उपयोग करके इसके साइड इफेक्ट्स को रोका जा सकता है इसका उपयोग करने का सही तरीका जाने: नो स्कार्स क्रीम को उपयोग करने का तरीका
आपको ये भी देखने चाहिए:
बाल कलर कराने के नुकसान
Skin Shine क्रीम के नुकसान