अगर आप Olay cream का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको इसके नुकसान जान लेना चाहिए
आज की इस Side effects in Hindi Post में हम जंगेगे:
- Olay cream के नुकसान
- Olay cream से सम्बंधित कुछ सावधानियां
Olay cream
दरअसल बाजार में बहुत से ओले क्रीम के Products उपलब्ध है जिनके अपने अलग Uses और Side effect है, आज की इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में हमें त्वचा से सम्बंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसको Maintain रखने के लिए हम बाजार में उपलब्ध कईproducts का इस्तेमाल करने लगते है बिना उसके नुकसान जाने।
अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रहता है की ओले क्रीम क्या काम करती है? तो पहले ओले क्रीम के Uses देख लेते है।
Olay cream के उपयोग:
सबसे पहले आपको एक बात समझनी होगी हर ओले क्रीम का काम अलग है लेकिन एक Average लेके चले तो
- ओले क्रीम त्वचा को moisturize करती है।
- चेहरे पर हुई झुर्रियों को कम करती है।
- त्वचा पर Glow लाती है।
- दाग-धब्बे को साफ करती है।
- त्वचा पर निखार लाती है।
- त्वचा को मुलायम बनाती है।
- धूल धुआं धुप जैसी प्रदूषित्त चीजों से बचाती है।
इसी तरह Olay cream के बहुत से उपयोग है, अब आपको ये तो पता चल गया होगा ओले क्रीम क्या काम करती है आप इनको ओले क्रीम के फायदे भी बोल सकते हो।
Olay cream ingredients
हमने ओले क्रीम के फायदे और उपयोग तो देख लिए अब जान लेते है आखिर किन चीजों से ओले क्रीम बनती है ज्यादातर को बनाने में:
- Niacinamide
- Isohexadecane
- Water
- Polyacrylamide
- Glycerin
- Alcohol
- Cetyl alcohol
- Coconut oil
- Titanium dioxide
जैसे कई ingredients का इस्तेमाल किया जाता है।
ओले क्रीम की कीमत
ओले क्रीम के हर Product की कीमत अलग है ओले क्रीम के products की कीमत 100 रूपए से चालू है अब निर्भर करता है आप कोनसा ओले क्रीम Buy करते हो।
अब जानते है Olay cream side effects
Olay cream side effects
त्वचा में जलन
ओले क्रीम में कई ऐसे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिसके इस्तेमाल से त्वचा में जलन पैदा हो सकती है खासकर गले और नाक में जलन ज्यादा हो सकती है।
त्वचा पर दाने
ओले क्रीम के ज्यादा इस्तेमाल पर त्वचा पर काले-सफेद दाने निकल सकते है।
सूजन
ओले क्रीम के इस्तेमाल से सूजन की समस्या भी हो सकती है।
त्वचा का लाल होना
लम्बे समय तक ज्यादा ओले क्रीम इस्तेमाल करने से त्वचा लाल पड़ सकती है।
सिरदर्द
ओले क्रीम के इस्तेमाल से सिरदर्द, चक्कर आना जैसा मेहसूस हो सकता है।
पसीना आना
ओले क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा पर गर्मी के कारण पसीना आ सकता है।
एलर्जी
ओले क्रीम के इस्तेमाल से एलर्जी की समस्या भी हो सकती है।
[नोट: ऊपर बताये गए सभी Side effects ओले क्रीम के ingredients पर based है जरुरी नहीं की ओले क्रीम इस्तेमाल करने से यही side effects हो हर किसी की बॉडी टाइप अलग होती है}
Olay cream से सम्बंधित कुछ सावधानियां:
- अगर ओले क्रीम लगाते वक़्त आपको जलन मेहसूस हो तो इसका उपयोग बिलकुल भी ना करे।
- ओले क्रीम इस्तेमाल करने से पहलेअपने डॉक्टर से जरुर सलाह ले हर चीज हर व्यक्ति को सूट नहीं करती।
- अगर आपकी Skin Sensitive है तो भी आप ओले क्रीम का इस्तेमाल न करे।
- अब आपको Olay cream के नुकसान के बारे में पता चल गया होगा इस पोस्ट को उनके साथ जरुर share करे जो Olay cream का इस्तेमाल कर रहे है।
इस क्रीम के फायदे भी काफी है जिसे आप यहां देख सकते है Olay Cream के फायदे और उपयोग
You Love to check :