R89 hair drop: सबसे पहले में यहाँ आपसे एक बात कहना चाहुगा इंटरनेट प्रचारिक दवाइयों से बचो R89 एक होम्योपैथिक मेडिसिन है इससे बहुत लोगो को फायदा भी हुआ है मगर यहाँ ये पता नहीं है की आपके बालों में किस तरह की समस्या है बहुत सी चीज़े ऐसी होती है जिनका इलाज डॉक्टर के पास होता है अगर आप अपना समय इन दवाओं और अपनी मर्जी के इलाज से करोगे तो हो सकता है तब तक बहुत देर हो जाये या समस्या और बढ़ जाए।
बाल झड़ना एक आम समस्या है प्रदूषण, खराब खानपान टेंशन आदि की वजहों से बाल झड़ना शुरू हो जाते है और अगर समय पर इन पे ध्यान ना दिया तो हो सकता है सिर में एक भी बाल न बचे और इन्ही सब चीज़ो के चलते व्यक्ति इसके इलाज के लिए कई तरह की दवाये तेल और बाहरी इलाज करने लग जाता है जो की सही नहीं है।
इन बाहरी चीज़ो के अपने अलग साइड इफेक्ट्स भी होते है जिस वजह से फायदे की जगह उल्टा नुकसान होने लगता है क्या आपने एलोपेसिया का नाम सुना है? ये एक ऐसी स्थिति होती है जिसमे बाल ज्यादा झड़ने है जिससे सिर पर गोल आकार के पैचेस पड़ने लगते है ये बालों के लिए एक बड़ी समस्या है ऐसी ही बीमारियों के इलाज के लिए बनी है R89 होम्योपैथिक दवा।
R89 होम्योपैथिक ड्राप मेडिसिन
ये दवा डॉक्टर रैकवैग द्वारा बनाई गयी है इसको Dr Reckeweg R89 Hair Fall Drops के नाम से जाना जाता है जो एक जर्मनी कंपनी है काफी लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे है बहुत लोगो को इससे फायदा हुआ है मगर क्या आपको इससे फायदा होगा? खैर इस बात का जवाब तो डॉक्टर ही दे सकता है।
Reckeweg R89 Hair Fall Drop के साइड इफेक्ट्स जानने से पहले ये जान लेते है R89 हेयर फॉल ड्राप किन चीज़ो से मिलकर बनी है
R89 हेयर फॉल ड्राप इंग्रेडिएंट्स:
- हाइपोफिसिस
- केलियम फॉस्फोरिकम
- लेसिथिनम
- लैक्टुका सैटिवा
- अल्फाल्फा
- ओएनथोरा बायसन
- जुगलांस
सुनने में ये नाम काफी अजीब लग सकते है मगर इनके अपने अलग फायदे है और साथ नुकसान भी।
R89 हेयर फॉल ड्राप के मुताबिक ये आपके बालों को:
- झड़ने से रोकता है
- बालों को घना और मोटा करता है
- गंजापन होने से रोकता है और पहले से हुए गंजेपन को कम करता है
- सिरदर्द को कम करता है
- बालों में वृद्धि को बढ़ाता है आदि।
अब जान लेते है R89 होम्योपैथिक मेडिसिन के नुकसान (side effects of r89)
Reckeweg R89 Hair Fall Drop के ज्यादा गंभीर साइड इफेक्ट्स अब तक नहीं देखे गए है इसके कुछ आम साइड इफेक्ट्स हो सकते है
R89 होम्योपैथिक मेडिसिन साइड इफेक्ट्स:
नींद ना आना:
R89 Hair Fall Drop के इस्तेमाल से नींद आने में परेशानी हो सकती है।
पेट दर्द:
R89 Hair Fall Drop के इस्तेमाल से पेट दर्द दस्त लग सकते है।
एलर्जी:
R89 Hair Fall Drop के इस्तेमाल से एलर्जी हो सकती है।
इसके अलावा इसको बालों में लगाने से खुजली, जलन, लालामीपन जैसी समस्या देखने को मिल सकती है।
R89 से जुडी कुछ सावधानिया:
डॉक्टर से पूछे बिना R89 मेडिसिन का इस्तेमाल ना करे।
साफ हाथों से दवा को पकडे।
हल्की ठंढी जगह पर R89 मेडिसिन रखे।
आखरी में हम आपको यही सलाह देंगे अगर आपको बालों से संबंधित कोई समस्या है तो पहले डॉक्टर को दिखाए और इलाज करे आप डॉक्टर से पूछकर R89 हेयर फॉल ड्राप का इस्तेमाल कर सकते है
Side effects in hindi ब्लॉग पर आप इसी तरह के Side Effects की जानकारी शेयर की जाती है अब आपको R89 के है नुकसान पता चल गए होंगे इसे शेयर जरुर करे।
R81 medicine kaise kaam karti h….. Is medicine se Jara Bal rok sakta h….