Remdesivir injection सभी टेस्ट में फैल रहा जिसके कारण इसे कोरोना वायरस के इलाज के लिए उपयोग नहीं किया जायेगा।
मगर लोगों में एक अफवाह फैल रही है की इसको लगाने से कोरोना वायरस पूरी तरह ठीक हो जायेगा जबकि ऐसा नहीं है आप इन तरह की अफवाहों से बचके रहे।
Remdesivir injection इंजेक्शन को सबसे पहले इबोला वायरस के लिए बनाया गया था जिसको फरवरी में NIAID (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शस डिजीज) ने सार्स-कोव-2 यानि कोरोना वायरस की बीमारी के इलाज के लिए इसको ट्रायल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बात कही थी। समझ आया?
Remdesivir injection के नुकसान साइड इफेक्ट्स
रेमडेसिविर 100ml का इंजेक्शन है जिसे वायरस से लड़ने के लिए बनाया गया था क्या आपको पता है इस injection का इस्तेमाल सबसे पहले इबोला वायरस में किया गया था और अब इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस में इसका उपयोग किया जा रहा है जो की अब फैल हो चूका है।
Remdesivir injection साइड इफेक्ट्स
इसके कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स में शामिल है:
- जी मिचलाना
- दर्द होना
- खून आना
- त्वचा का नीला होना
- उस जगह सूजन या दर्द होना जहा दवा का इस्तेमाल किया गया हो
गंभीर साइड इफेक्ट्स
- पिली आँख होना
- त्वचा का पीला होना
- गहरा मूत्र होना
- पेट के ऊपर वाले हिस्से में दर्द होना या परेशानी होना
(अगर आपको ये साइड इफ़ेक्ट दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे)
इन्हें देखें: Hair Serum लगाने के 5 बड़े नुकसान
ये जानकारी आप और लोगो के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो लोग अफवाहों से बच सके।