Rhus Tox Medicine के नुकसान

Rhus Toxicodendron Medicine कई समस्याओं में काम आती है हम सभी लोग कभी न कभी बीमारियों की चपेट में आ ही जाते है जिससे लड़ने के लिए हमें दवाओं का सहारा लेना पड़ता है।

Rhus Toxicodendron Medicine

Rhus Toxicodendron को शॉर्ट में Rhus Tox कहां जाता है ये एक Homeopathic Medicine है जो 30Ch 200Ch 1M आदि में उपलब्ध है Rhus Toxicodendron Medicine को कई Companies बनाती है जिनमे शामिल है Sharda Boiron Laboratories (SBL),  Dr Reckeweg, Dr William Schwab वगैरह। 
 
आप इस Medicine को Online भी buy कर सकते इसकी Price लगभग 80 से 500 के बिच है। ये इसकी मात्रा और कंपनी पर निर्भर करता है की आप किस कंपनी की Medicine ले रहे हो

Rhus Toxicodendron Medicine ingredients

Rhus Tox Medicine को Toxicodendron के पत्ते से बनाया जाता है इसका एक प्लांट होता है।

Rhus Toxicodendron Medicine Uses

Rhus Toxicodendron Medicine को कई समस्याओं में इस्तेमाल किया जाता है जिनमे शामिल है:
  • किसी प्रकार का कमर दर्द
  • स्किन इन्फेक्शन
  • गठिया रोग
  • बुखार, आदि।
Rhus Tox की आप दिन में 3 बार 5-5 बूंदे एक चौथाई कप पानी के साथ ले सकते है। (आप इसे डॉक्टर की सलाह से ले)

Rhus Toxicodendron Medicine Side effects

अगर बात करे Rhus Tox के साइड इफेक्ट्स की तो इसके कोई बड़े नुकसान Side effects नहीं है शुरुआत में इसको लेने से जी मिचलाना, भारीपन लग सकता है। 
 
मगर आप बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल नहीं करे क्योंकि हर दवा हर व्यक्ति को सूट नहीं करती।

Rhus Toxicodendron Medicine Warnings

अगर आप Rhus Tox Medicine का इस्तेमाल कर रहे है तो कुछ बातों ध्यान रखे:

बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का इस्तेमाल नहीं करे। 
साफ हाथों से ही Rhus Tox Medicine का उपयोग करे। 
Rhus Tox Medicine को गर्म जगह ना रखे।
 

Leave a Comment