Roop Mantra क्रीम के नुकसान : Roop Mantra Cream Side Effect in Hindi

Skin को साफ और दमकता कौन नहीं रखना चाहता लोग इसके लिए क्या कुछ नहीं करते महंगी से महंगी Cream लेकर plastic surgery तक लोग सब कुछ करने के लिए तैयार हो जाते है।

मगर क्या हो जब हमें पता चले वो चीज़ हमें फायदे के साथ नुकसान भी दे रही है दरअसल हर क्रीम के अपने अलग नुकसान हो सकते है ठीक रूप मंत्रा क्रीम के भी नुकसान है जो आपको जान लेने चाहिए अगर आप Roop Mantra Cream का इस्तेमाल कर रहे हो तो।

रूप मंत्रा क्रीम को बनाने में कई तरह के ingredients का इस्तेमाल किया गया है जिनमे शामिल है:

  • बादाम
  • एलोवेरा
  • निम्बू
  • तुलसी
  • मुलेठी
  • नीम
  • चन्दन
  • खीरा


और कई तरह की आयुर्वेदिक औषधियां

अगर आपको इन किसी में से कोई एलर्जी या किसी तरह की कोई समस्यां है तो आप रूप मंत्रा क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर ले।

रूप मंत्रा एक आयुर्वेदिक हर्बल क्रीम है जो त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है ये क्रीम आसानी से बाजार और ऑनलाइन मिल उपलब्ध है अगर बात करे इसकी कीमत की तो 500 रूपए के लगभग में ये मिल जाती है।

रूप मंत्रा क्रीम के नुकसान

हो सकती है स्किन सेंसिटिव
रूप मंत्रा क्रीम में कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है जिनसे त्वचा सेंसिटिव हो सकती है अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर रहे है तो इस बात का ध्यान रखे।

एलर्जी का बना रहता है खतरा
रूप मंत्रा क्रीम के इस्तेमाल से एलर्जी जैसी समस्या भी हो सकती है

त्वचा पर हो सकती है जलन
शरुआत में रूप मंत्रा क्रीम को लगाने से त्वचा पर जलन भी हो सकती है।

रूप मंत्रा क्रीम से सम्बंधित सावधानियां

अगर आपकी Skin पहले से ही sensitive है तो इसका इस्तेमाल करने से बचे रूप मंत्रा क्रीम लगाते वक़्त अगर आपको जलन हो तो इसका उपयोग ना करे रूप मंत्रा क्रीम लगाने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरुर पूछ ले।

आपको ये भी देखने चाहिए:
बालों में कलर कराने के हो सकते है ये नुकसान

Leave a Comment