SBI Net Banking के नुकसान

अगर आप SBI Net Banking का इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको इससे जुडी कुछ सावधानियां या फिर कहे इसके नुकसान जान लेने चाहिए Business Today की Report के अनुसार SBI के total 44.89 crore से भी ज्यादा customer है।

SBI Net Banking

SBI Net Banking को SBI Web Banking और Yono SBI के नाम से भी जानते है, जो लोग Online सामान खरीदना और Online Payments करते वही लोग अक्सर इसका उपयोग करते है। SBI नेट बैंकिंग के नुकसान जानने से पहले आपको ये समझना होगा की आखिर SBI नेट बैंकिंग के उपयोग क्या है?

SBI नेट बैंकिंग के उपयोग

SBI नेट बैंकिंग के उपयोग
SBI नेट बैंकिंग के जरिये आप Credit/Debit Card और Chek book, Passbook, जैसी चीजो के लिए घर बैठे ही Apply कर सकते हो।
Online Payment कर सकते हो।
Online खरीदारी कर सकते हो Government/private fees भर सकते हो।
Recharge कर सकते हो और हां अपना balance भी check कर सकती हो
इतना ही नहीं बहुत सी ऐसी चीजें है जो आप Online Banking के जरिये कर सकते हो।

SBI Net Banking के नुकसान

Scams
वैसे तो SBI नेट बैंकिंग बहुत Secure है मगर यहां इतनी Security होने के बाद भी लोगों के साथ scam हो जाते है
लोगों के Account से पैसा निकल जाता है, और ये बात सिर्फ SBI नेट बैंकिंग पर ही लागु नहीं होती है जितनी भी Banks ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा देती है उन सबके साथ यही समस्या है और यहां सिर्फ Scam OTP or password से ही नहीं होते है बहुत सी ऐसी चीजें है जिनसे Bank account के जरिये पैसा निकल सकता है और जाने-अनजाने में आप भी वो चीज़ करते हो, तो आखिर वो कौन सी चीज़ है जिसके जरिये बैंक अकाउंट से पैसे निकल जाते है? इसका सबसे बड़ा कारण है आपका इधर-उधर की साइट पर जाना क्योंकि जब आप इन sites को visit करते हो तो उससे आपके मोबाइल पर वायरस आ जाते है जिसके जरिये आपकी Personal details हैकेर्स तक पहुंच जाती है।

इससे कैसे बचा जाये?

आप ऐसी Sites पर जाना बिलकुल बंद करदे:
जिसमे बहुत ज्यादा ads आते हो
Third party sites से कुछ भी डाउनलोड ना करे क्योंकि इससे भी आपके device के अंदर वायरस आ सकता
Internet हमेशा Chrome जैसे browser में चलाये वो भी incognito tab में
अगर हो सके तो एक अलग mobile/Laptop ले लीजिये इन जैसे Serious कामो के लिए

You Love to check : moviesflix 2022 | win win lottery result | karunya lottery result

1 thought on “SBI Net Banking के नुकसान”

  1. It’s difficult to find experienced people about this
    subject, but you seem like you know what you’re talking about!
    Thanks

    Reply

Leave a Comment