Skinshine cream side effects: बढ़ती उम्र और प्रदूषण के कारण हमारी त्वचा में कई तरह की समस्याए आने लगती है दाग धब्बे, झाइयां मुंहासे वगैरह जिनसे त्वचा खराब दिखने लगती है। इसी के चलते हम तरह-तरह के बाजारू Products का इस्तेमाल करने लगते है बिना डॉक्टर की सलाह के जो की सही नहीं है।
हम लोगों की सबसे बड़ी Problme ये है की हम अपना इलाज ही खुद करने लगते है अगर किसी व्यक्ति की त्वचा पर कोई दाने निकल रहे है तो हम खुद ही उसका इलाज करने लगेंगे कभी कोई सी क्रीम लगा लेंगे तो कभी कुछ और करेंगे जो की बहुत गलत है क्योंकि त्वचा पर कई तरह की समस्याएं हो सकती है अगर हम अपनी मर्ज़ी से ऊपरी ईलाज करेंगे तो हो सकता है वो चीज सही होने की बजाये और बिगड़ जाये।
क्योंकि हर व्यक्ति की त्वचा को हर चीज़ सूट नहीं करती और दूसरी बात हमें ये पता नहीं होता की हमें आखिर समस्या क्या है अगर त्वचा पर कोई दाना निकला है तो जरुरी नहीं की वो pimple ही हो हो सकता है वो कुछ दूसरी चीज हो और हम उसको pimple समझकर क्रीम लगाने लग रहे है।
इसी में की एक क्रीम है स्किनशाइन आज की इस Side effects in Hindi पोस्ट में हम इसी के साइड इफेक्ट्स जानेंगे।
स्किनशाइन हाइड्रोक्विनोन, ट्रेटिनोइन और मोमेटासोने फूरोएट कॉर्टिकोस्टेरॉइड जैसे केमिकल्स से बनी एक क्रीम है जो त्वचा पर झुर्रियां, दाग धब्बे, हाइपरपिगमेंटेशन, मुंहासे, जैसी समस्याओं में उपयोग की जाती है ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह ये क्रीम आसनी से मिल जाती है अगर बात करे इसकी कीमत की तो लगभग 100 रूपए के आसपास ये क्रीम आपको मिल जाती है।
SkinShine Cream के नुकसान
त्वचा पर जलन होना
स्किनशाइन क्रीम लगाने से त्वचा पर जलन हो सकती है अगर आपको ऐसा लगे की आपको जलन हो रही है तो इसके कई कारण हो सकते है जैसे की ये क्रीम आपको सूट नहीं कर रही हो, या फिर आगे चलकर आपकी त्वचा पर कोई समस्या हो सकती है इस क्रीम को लगाने से।
त्वचा का लाल होना
जब कोई चीज़ त्वचा को सूट नहीं करती है तब ऐसा होने की संभावना बढ़ जाती है स्किनशाइन क्रीम ज्यादा समय से इस्तेमाल करने पर त्वचा लाल हो सकती है।
पतली त्वचा होना
अगला जो इस क्रीम का नुकसान है वो आपकी त्वचा को पतला कर सकता है।
मुंहासे होना
त्वचा पर स्किनशाइन क्रीम से मुंहासे से भी हो सकते है।
खाल निकलना
स्किनशाइन क्रीम से त्वचा पर खाल निकलना शुरु हो सकती है।
आप एक बात का ध्यान रखे जरुरी नहीं की स्किनशाइन क्रीम लगाने से यही साइड इफेक्ट्स हो जैसा की मेने आपको बताया हर व्यक्ति की Skin अलग होती है हो सकता है स्किनशाइन क्रीम से बताये गए कोई नुकसान ना हो और कोई ऐसा साइड इफेक्ट् दिखे जो इस लिस्ट में है ही नहीं।
स्किनशाइन क्रीम से सम्बंधित सावधानियां
अगर आपकी Skin sensitive है तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल ना करे। इसको इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरुर सलाह ले।
स्किनशाइन क्रीम का ज्यादा इस्तेमाल ना करे।
स्किनशाइन क्रीम को रात में लगाए क्योंकि दिन में धुप से त्वचा को नुकसान हो सकता है।
आपको ये भी देखना चाहिए:
आम खाने के नुकसान
बाल कलर कराने के नुकसान
1 thought on “SkinShine Cream के नुकसान : SkinShine Cream side effect in hindi”