7 बड़े Sting Drink के नुकसान – Side effects of Sting Energy drink

sting drink side effects

क्या आपको पता है Sting energy drink के सेवन कई बड़े नुकसान हो सकते है अगर आप भी किसी भी तरह की energy drink का इस्तेमाल करते है तो आपको सावधान होने की जरुरत है। 

Energy drink के साइड इफेक्ट्स आपकी Life पर बहुत बड़ा इम्पेक्ट डाल सकते है कुछ लोग इसे किसी ख़ास मकसद से पीना पसंद करते है जैसे कई लोग workout करने से पहले energy drink का सेवन करते है तो कई किसी काम को शुरू करने से पहले इन drink का सेवन करना पसंन्द करते है इसमें ज्यादातर स्टूडेंट और जिम करने वाले लोग शामिल है क्योंकि उन्हें energy की ज्यादा जरुरत होती है।

sting drink side effects

 सबसे ज्यादा नुकसान शरीर को कैफीन के चलते होता है कैफीन का सेवन शरीर के लिए कई बीमारियों की जड़ है डॉक्टर्स के मुताबिक एक दिन में 200 मिलीग्राम से ज्यादा कैफीन का सेवन नहीं करना चाहिए। 
 
और यही केमिकल्स लगभग हर energy drink में इस्तेमाल किये जाते है अभी market में कुछ पॉपुलर energy drink ये है:
  • Sting Energy Drink
  • Red Bull Energy Drink
  • Mountain Dew Energy Drink
  • Ocean One8 Energy Drink
  • Café Cuba Energy Drink
  • Monster Energy Drink
  • Tzinga Energy Drink
  • Amino Energy Drink आदि। 

Sting Drink किन ingredients से बनती है?

Wikipedia के अनुसार Sting Drink के ingredients कुछ ये है:
  • Citric acid
  • Modified food starch
  • Artificial flavor
  • Maltodextrin
  • Caffeine
  • Sodium benzoate
  • Niacinamide
  • Tartrazine, inositol
  • Potassium sorbate
  • Panax ginseng extract
  • Sodium hexametaphosphate
  • Sodium citrate
  • E-Carbonated water
  • Sugar
  • Calcium disodium EDTA
  • Sunset yellow
  • Pyridoxine hydrochloride
  • और Cyanocobalamin
देखा आपने ये सभी सामग्री और केमिकल्स से मिलकर Sting Energy Drink तैयार की जाती है इन सभी के अपने अलग फायदे और नुकसान भी है।
 
अब बात कर लेते है Sting Energy Drink Side Effects की इसके सेवन से क्या-क्या नुकसान हो सकते है। 

Side effects of Sting Energy drink

मोटापा की समस्या
Sting Drink में कैफीन मौजूद है जिसके चलते शरीर को कैफीन मिलने पर मोटापा बढ़ सकता है।
 
ब्लड प्रेशर
कैफीन के कारण शरीर में खून के चलने में दिक्कत होने लगती है क्योंकि धमनिया सुकुड़ जाती है और इसी के चलते ब्लड प्रेशर पर प्रभाव पड़ता है। 
 
नींद ना आना
कैफीन के चलते नींद ना आना और हाइपरटेंशन जैसी समस्या हो सकती है।
 
पेट संभंधित समस्या
कैफीन ज्यादा मात्रा में शरीर के अंदर पहुंचने से पेट से संभंधित समस्याए होने लगती है जैसे पेट का खराब होना पेट से गरगर आवाज आना आदि। 
 
सरदर्द
कैफीन के चलते सरदर्द होना एक आम साइड इफेक्ट्स है।
 
घबराहट
ज्यादा ड्रींक के इस्तेमाल से घबराहट भी हो सकती है इसका कारण भी कैफीन ही है। 
 
बेचैनी
कई बार ऐसा होता है energy drink को पीने के बाद बेचैनी सी होने लगती है इसके पीछे का कारण भी कैफीन ही है।
 
ऐसे ही इसके बहुत से और भी साइड इफेक्ट्स है जैसे की चिंता होना, किसी काम में मन नहीं लगना इसकी लत लग जाना आदि।

Sting energy drink की price क्या है।

ये इसकी Quantity पर निर्भर करता है फिलहाल 250ML वाली ड्रिंक की कीमत 20/- रूपए है भारत में।

Sting energy drink के फायदे 

हर चीज़ के 2 पहलु होते है इसी तरह एनर्जी ड्रिंक के फायदे भी कुछ इस प्रकार है:
  • एनर्जी ड्रिंक आपके मानसिक तनाव को कम करती है। 
  • थकान को दूर करती है। 
  • एनर्जी देती है वगैरह वगैरह

3 thoughts on “7 बड़े Sting Drink के नुकसान – Side effects of Sting Energy drink”

  1. Bhai m sabhi se request krta hu ye energy drink sting bhot bhot bhot jyada dangerous h mene feel kiya h itni jyada dangerous h ki meri hospital jan ki naubat aa gai thi

    Reply
    • Bhai mere ko chorna hai sting pichle 3 years se continue din bhar me 2 se 3 bottle pee jate hai abhi tak kuch hua nahi hai lekin. Chorna chah rahe kya kare

      Reply
      • Hello sir we can replace this habit with Good things we help people to change their bad lifestyle to good lifestyle in natural way…you can contact me on 9595969692

        Reply

Leave a Comment