What is V Wash in Hindi
आप किसी चीज़ का इस्तेमाल जब भी करते हैं तो आपका सबसे पहले काम होता हैं उस चीज की पूरी जानकारी रखना उसके हनी लाभ के बारे में पता रखना ताकि उससे आपको कोई नुक्सान ना हो इसलिए तो चलिए हम आपको बताते है V wash uses in hindi आखिर Vwash क्या है ,इसका उपयोग क्यों किया जाता है इसको कैसे इस्तेमाल करते है तो चलिए जानते है :
महिलाओं के शरीर का योनी बहुत ही मह्त्वपूर्ण हिस्सा है और इसकी सफाई का विशेष ध्यान देना जरूरी होता है। योनी के रास्ते गर्भाशय तक पहुंच सकता है अगर इसमें कोई भी संक्रमण हो जाता है तो। जिससे यह इनफर्टिलिटी अर्थात बांझपन का कारण बन सकता है। आपको खुजली, जलन, सफ़ेद पानी (वाइट डिस्चार्ज) का निकलना जैसी समस्यायें हो सकती हैं संक्रमण के कारण। V-Wash का प्रयोग आपको इसलिए करना चाहिए।
एक हाइजीन वॉश प्रोडक्ट है V-Wash वजाइना योनी को साफ करने का।लेक्टिक एसिड, टी-ट्री ऑयल के अलावा विभिन्न प्राकृतिक तत्वों का भी प्रयोग किया जाता हैइसे तैयार करने में । योनी के pH लेवल को बैलेंस रखने में मदद करता है। योनी में होने वाले संक्रमण, खुजली, रूखेपन एवं जलन से भी बचाता है। पूरे दिन बेहतर महसूस करने में सहायता करता है
V wash के ingredients क्या है ? (Ingredients of V wash in hindi).
लैक्टिक एसिड 1.2 प्रतिशत डब्ल्यू / वी(Lactic acid 1.2 percent w/v)
other ingredient (अन्य घटक)
शुद्ध पानी(purified water)
ट्राईथेनॉलमाइन लॉरिल सल्फेट(triethanolamine lauryl sulphate)
कोकेमिडप्रोपाइल बीटािन(cocamidapropyl betaine)
PEG-7 ग्लाइसेरिल कोकेट(PEG-7 glyceryl cocoate)
फेनोक्सीथेनॉल और बेन्जोइक एसिड और डिहाइड्रोकैसेटिक एसिड(phenoxyethanol and benzoic acid and dehydroacetic acid)
सोर्बिटोल(sorbitol)
हाइड्रॉक्सिप्रोपाइल सेल्यूलोज(hydroxypropyl cellulose)
पॉलीएक्वामियम -7(polyquatemium-7)
खुशबू(fragrance)
हिप्पोफाइ रहमनोइड्स (समुद्री हिरन का सींग) फलों का तेल(hippophae rhamnoides (sea buckthorn) fruit oil)
सोडियम हाइड्रॉक्साइड(sodium hydroxide)
चाय के पेड़ का तेल (मेलेलुका अल्टिफ़ोलिया)(tea tree oil (melaleuca alternifolia))
V-Wash का उपयोग कैसे कर
महिलाएं V wash का प्रयोग वजाइना को साफ रखने के लिए करती हैं ताकि वजाइना की साफ सफाई और pH लेवल ठीक रहे इसलिए इसका इस्तेमाल करती हैं। 3.5-4.5 के बीच का pH लेवल एक स्वस्थ्य महिला के वजाइना का होना चाहिए । एक नेचुरल सुरक्षात्मक लेयर होती है महिलाओं के जननांग में जो एक नैचुरली acidic (अम्लीय) होती है। महिलाओं की योनि पर जो संक्रमण रोकता है और यह सुरक्षात्मक लेयर हमेशा बनी रहती है ।
नहाने के दौरान कई बार इस्तेमाल होने वाले पानी और साबुन के कारण ये लेयर टूट जाती है। साबुन का pH लेवल अधिक होना इसका मुख्य कारण होता है जिसकी वजह से वो लेयर टूट जाती हैं। pH level को बनाए रखने के लिए vwash का इस्तेमाल करना चाहिए । लैक्टोबैसिली के विकास को ये बढ़ावा देता हैं। हानिकारक बैक्टीरिया की उपस्थिति और संक्रमण को रोकता है । और ये आपको दूसरी समस्या से भी बचाता है।
कैसे vwash का इस्तमाल करना चाहिए ?How should we use V Wash
1 v wash की कुछ बूंदो को हाथ पर ले ।
2 v wash को योनी पर अच्छे से लगाए ।
3 उसके बाद इसे साधारण पानी से अच्छे से धो ले ।
4 v wash को दिन में एक ही बार इस्तेमाल करना चाहिए।
5 इसे पीरियड के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।
6 यह केवल बाहरी उपयोग के लिए है ।
7 आप वजाइन को धोने के बाद अच्छे से साफ करे । मार्किट में v wash वाइप्स भी उपलब्ध है आप चाहे तो वजाइना धोने के बाद उसका इस्तेमाल वजाइना को साफ करने के लिए कर सकते है|
Vwash को इस्तमाल करने से क्या लाभ होता हैं?
अपनी गुप्तांग की सफाई महिलाओं को रोज करना चाहिए। दिन भर आरामदायक और ताज़ा महसूस करते है आप v wash का उपयोग करने से ।
V wash को जब आपके मासिक धर्म आए उस दौरान आपको उसका उपयोग करना चाहिए और इसको सुरक्षित भी माना जाता हैं ।
V wash आपके योनि में होने वाली खुजली और जलन को भी रोकता है।
V wash योनि को साफ और स्वच्छ भी रखता है।
योनि से आने वाली दुर्गन्ध को V wash के उपयोग से रोका जा सकता है।
V wash के इस्तमाल करने से आपके PH लेवल का संतुलन बना रहता है योनि का PH लेवल 3.5-4.5 के बीच होना चाहिए।
V wash के उपयोग से वाइट डिस्चार्ज को रोका जा सकता है साथ ही ये इन्फेक्शन को भी दूर करता है। ड्राईनेस को V wash के उपयोग से रोकने में फायदा मिलता है।
V wash का प्राइस क्या है? v wash अलग-अलग कीमत के होते है
VWash Plus Intimate Hygiene Wash – 100 ml-180
VWash Plus Intimate Hygiene Wash – 200 ml -249
VWash Plus Intimate Hygiene Wash – 350 ml-339
VWash Wow UltraThin Sanitary Napkins – Extra Large (30 Count)-162
इसके आलावा मार्केट में v wash अलग अलग कीमत में उपलब्ध है आप इन्हे किसी भी दुकान या ऑनलाइन खरीद सकते है।
Vwash के प्रयोग करने से नुकसान क्या है ? V Wash Side Effects in Hindi
योनी की बाहरी त्वचा को साफ करने के लिए किया जाता है vwash का उपयोग। इसलिए इसका बाहरी उपयोग के लिए ही इस्तेमाल करे और उसके बाद इसे अच्छे से साफ करे। अभी तक कोई भी
साइड इफ़ेक्ट vwash का सामने नहीं आया है। आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते है अगर आपको vwash वाश के उपयोग से कोई परेशानी हो रही है तो।
आप घर पर भी vwash को बना सकते है ?(How to make V wash at home)
एलोवेरा जेल का उपयोग करने से योनी को साफ करने के लिए योनी गंदी नहीं रहती है। कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है एलोवेरा जेल का । बेकिंग सोडे योनी को साफ करने के लिए । योनी को साफ करने से बहुत ही आराम मिलता है । बहुत सारे गुणों से लिमोनेने घटक से भरपूर होता है ।
नाहने के पानी में आप सेब के सिरके की चार बून्द को डाल दे। आप अपनी योनी को धो सकते है।
यदि आपके योनी से बदबू आ रही हैं आपको ऐसे महसूस हो रहा है तो आप अपनी योनी पर दही को लगा ले और उसके बाद उसको धो ले । ये करने से आपके योनी से बदबू आना खत्म हो जाएगा।
कुछ बुँदे ट्री -टी तेल की अपने मग में डाले ।अपनी योनी को साफ कर ले उसके बाद ।
कैमोमाइल तेल की कुछ बुँदे एक कप पानी में डाल ले फिर उसके बाद अपने वजाइना को साफ कर लें।
योगर्ट को थोड़ा से लेकर अपने वजाइना में लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
ताजे एलोवेरा जेल का भी आप उपयोग कर सकते हैं वजाइना को साफ़ करने के लिए।
आप अपने योनि को साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडे का प्रयोग करें
निष्कर्ष –
दोस्तो हम आपसे ये आशा करते है कि आज इस आर्टिकल से आपको vwash से होने वाले फल, हानि के बारे में आपको पूरी जनाकारी मिल गई होगी हो , आप रोज ऐसा आर्टिकल पढ़ने के लिये हमारे ब्लॉग पर रोज विजिट करे ।