ज़ालिम लोशन के नुकसान | Zalim lotion Side effects in Hindi

Zalim lotion: खाज खुजली होना एक आम समस्या है इसके होने की कई वजह हो सकती है जिनमे से कुछ आम ये है किसी कीड़े के काटना, ज्यादा गर्मी से, एलर्जी, दाद, शरीर पर दाना, बालों में जू होना आदि

और इसी खुजली से निजात पाने के लिए लोग तरह तरह के हथकंडे अपनाते है जिनमे से एक ज़ालिम लोशन है ये काफी समय से चला आ रहा है इसके नुकसान जानने से पहले थोड़ा इसके बारे में जान लेते है। 
 
ज़ालिम लोशन ख़ासतोर पर 5 तरह की चीज़ों से बना है 
  • Crystal Violet
  • Cassia Tora
  • Tincture Lodine
  • Salicylic Acid
  • Phenol
Crystal Violet: ये एक तरह की डाई होती जिसका इस्तेमाल आमतौर पर फंगल में किया जाता है।
 
Cassia Tora: ये एक तरह का कीटनाशक है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर त्वचा रोगो में किया जाता है। 
 
Tincture Lodine: इसका इस्तेमाल घाव भरने में किया जाता है। 
 
Salicylic Acid: जैसा की नाम से पता चलता है ये एक एसिड है और इसका उपयोग खुजली दाद वगैरह में किया जाता। 
 
Phenol: एक फेनोल वो होता है जिसको हमलोग घर साफ़ करने में करते है वैसे ही दवाइयों में इसका खुजली इन्फेक्सशन को दूर करने के लिए किया जाता है 
 
अब हमने ये तो जान लिया की ज़ालिम लोशन किन चीज़ो से मिलकर बना है और इन चीज़ो का काम क्या है अब हम बात करेंगे इसके नुकसान या फिर यह कहे इसके साइड इफेक्ट्स की

ज़ालिम लोशन के साइड इफेक्ट्स

ज़ालिम लोशन के नुकसान

 
त्वचा का जलना
जैसा की हमने देखा इसमें एसिड पाया जाता है जिससे उपयोग से चमड़ी जलने लगती है
 
त्वचा का काला होना
निरंतर इसका उपयोग करने से त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है। 
 
त्वचा पतली होना
इसमें कई तरह के केमिकल्स का उपयोग किया गया है जिससे ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा पतली होने लगती है। 
 
जलन होना 
इसको लगाते समय त्वचा में दर्द और जलन हो सकती है।
 
चेहरा कला होना
इसके इस्तेमाल से चेहरे का रंग काला पड़ना शुरू हो सकता है। 
 
सर दर्द होना
इसके उपयोग करने से सर दर्द जैसी शिकायत हो सकती है। 
 
त्वचा का रुखा होना
इसको लगाने से त्वचा धीरे धीरे रूखी पड़ने लगती है। 
 
काले धब्बे होना 
इसके ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा पर निशान भी पड़ सकते है।
Zalim lotion के फायदे
 
जालिम लोशन के उपयोग से ये नुकसान हो सकते है और इसको लगाते वक़्त कुछ सावधानियां है जो आपको ध्यान रखनी चाहिए जैसे बच्चों को इससे दूर रखे जालिम लोशन लगाने के बाद हाथों को अच्छी तरह से साफ़ करे इसका इस्तेमाल केवल वही करे जहाँ पर समस्या हो दूसरी जगह पर इसका इस्तेमाल ना करे और अगर आपकी खुजली 1-2 महीनो से ज्यादा पुरानी है तो इसका इस्तेमाल ना करे।
 
इन्हे देखे:

12 thoughts on “ज़ालिम लोशन के नुकसान | Zalim lotion Side effects in Hindi”

  1. मुझे खुजली है सर दोनो जांघो के बीच
    और मेरे प्रवेर्ट पार्ट के ऊपर थोड़ा सा आज हुई मेने आज जालिम लोसन लगा लिया हु कुछ दिक्कत तो नही होगी पिलीज बताए आज भर लगाया हु

    Reply
  2. Sir mere daad ho gae thee pure link ke jaga per Sir is zaalim lotion ko mene link per lagaya tha Sare khal jal gae thee khal to sahe ho gar muhar iske vaje se pure link ke ander jalan Or dard pada ho gaya abh me kya karo Sare raat nahi soya jalan ke mare

    Reply
  3. क्या रे ppp (purly penile pupels) मे लाभदायक है मतलब इससे ये ठीक हो सकता है मेरे दोस्त को समस्या है

    Reply
  4. मूझे 1 2 महीने से जांघो के बीच खुजली चल रही है ओर जो दाद है वो सब मे फैल रहा है तो क्या मैं लोशन का इस्तेमाल कर सकता हु

    Reply

Leave a Comment